ऊना। कांगड़ा बैंक के निदेशक एवं हिमाचल प्रदेश शिकायत निवारण समिति के सदस्य राजीव गौतम ने शुक्रवार को विस क्षेत्र ऊना के तहत मलूकपुर व मलाहत गांव में ग्रामीणों संग बैठक की। बैठक के दौरान राजीव गौतम ने केंद्र सरकार द्वारा बैकिंग चार्ज जनता पर जबरदस्ती लगाने का कड़ा विरोध जताया। उन्होंने केंद्र सरकार से इस निर्णय को वापिस लेने की मांग उठाई। इस दौरान गौतम ने ग्रामीणों की समस्याओं सुनी व उनको हल करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों भी गिनाई। गौतम ने कहा कि जहां एक ओर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा प्रदेश के सभी वर्गों को राहत प्रदान कर रहे है। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार ने समाज के हर वर्ग को परेशान कर रखा है। इस अवसर पर उपप्रधान तरसेम सिंह, पूर्व प्रधान गुरचरण सिंह, रोणक लाल, काबल सिंह, स्वर्ण सिंह, योगराज, प्यारा सिंह, अमरचंद, राम कुमार, अमरीक सिंह, सुभाष चंद, मनोज राणा, हरीदत्त शर्मा, रवि कुमार, मदन लाल, कमल देव, जोगिंद्र सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।
[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
पीएम मोदी चंडीगढ़ में तीन नए आपराधिक कानून राष्ट्र को करेंगे समर्पित
पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा को ईडी का दूसरा समन, 4 दिसंबर को पेश होने का आदेश
संजय राउत हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़ चुके हैं : अरुण सावंत
Daily Horoscope