• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

जब दो दिग्गज वकील,दो पूर्व विधि मंत्री कोर्ट में हुए आमने-सामने

नई दिल्ली। सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में दिलचस्प सवाल-जवाब हुए। सवाल करने वाले पूर्व विधि मंत्री थे तो जवाब देने वाले देश के वित्त मंत्री थे जो पहले विधि मंत्री भी रह चुके हैं। ये सवाल-जवाब डीडीसीए से जुडे मानहानि मामले की सुनवाई के दौरान हुए। केंद्रीय वित्तमंत्री अरूण जेटली ने आम आदमी पार्टी पर मानहानि का मुकदमा दायर किया हुआ है और सोमवार को वकील राम जेठमलानी ने दिल्ली की अदालत में उनसे लंबी पूछताछ की। कम से कम दो घंटे तक चली इस बहस में जेटली को यह समझाने के लिए कहा गया कि वह किस तरह अपनी प्रतिष्ठा को पहुंची ठेस के लिए कह रहे हैं कि उसकी भरपाई नहीं हो सकती और उसे आंका नहीं जा सकता और कहीं यह मामला खुद को महान समझने का तो नहीं है।

पूर्व बीजेपी नेता राम जेठलमलानी इस केस को केजरीवाल की तरफ से लड रहे थे और उन्होंने बिना किसी संकोच के जेटली से इस सवाल के जवाब की मांग कि मानहानि का दावा क्यों। सुनवाई के दौरान जेटली काफी भावुक होते नजर आए। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए वो मीडिया मे जाकर लगाये गए,पार्लियामेंट मे भी इसी तरह के सवाल मेरे ऊपर खडे किये गए, मेरी छवि को ख़राब करने की कोशिश की गई और ये लगातार 5 दिन तक किया गया। मेरी छवि को जिस तरह से ख़राब किया गया उसकी क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती और ये तब भी किया जाता रहा जबकि मैं इन आरोपों का लगातार खंडन करता रहा।

हाइकोर्ट में जेठमलानी ने जेटली से पूछा,इसके पीछे कोई तर्कसंगत कारण तो नजर नहीं आता सिवाय इसके कि आप खुद अपने बारे में ऎसा सोचते हैं। इस पर जेटली ने जवाब दिया,मेरे सम्मान को पहुंचे नुकसान के लिए जो मैंने कीमत लगाई है वो उस बडी क्षति का एक बहुत ही छोटा सा हिस्सा है जो दरअसल मुझे पहुंची है। कोर्ट में रामजेठमलानी की तरफ से अरूण जेटली के लिए 52 सवाल रखे गए। इनमें से 30 केस से जुडे सवाल लगे, एक-तिहाई यानि 8,9 सवालो को कोर्ट की तरफ से अयोग्य करार दिया गया।

[ इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!]

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-DDCA defamation case: jethmalani asks jaitely in HC, how kejriwal has defamed you
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ddca, defamation, jethmalani, jaitely, hc, kejriwal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved