• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

चिदंबरम-लालू पर छापे: जेटली बोले, कुछ के लिए अब हिसाब देने का समय

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और उनके बेटे तथा राजद प्रमुख लालू प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी पर केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कुछ लोगों के लिए अब हिसाब देने का समय आ गया है। उन्होंने मंगलवार को कहा कि लोगों ने जो गड़बड़ी की है, उसका उन्हें जवाब देना ही होगा। जेटली ने कहा कि आयकर विभाग या सीबीआई तब तक कार्रवाई नहीं करता जब तक उसका कोई ठोस आधार और संदेह का पुख्ता कारण नहीं होता। उन्होंने कहा कि अब सत्ता में बैठे लोग बेनामी कंपनियों के जरिए संपत्ति खरीद रहे हैं, यह कोई मामूली बात नहीं है। बहुतों के लिए हिसाब देने का समय आ गया है, उनको जवाब देना ही होगा। केंद्रीय मंत्री ने यह बात विपक्ष के सीबीआई और आयकर विभाग के दुरुपयोग करने के आरोप का जवाब देते हुए कही। ममता ने कहा, चिदंबरम, लालू पर छापे प्रतिशोध की कार्रवाई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम और राजद प्रमुख लालू प्रसाद के खिलाफ छापों को बदले की कार्रवाई बताया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर उनकी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात हुई है। ममता की पार्टी के कई नेता शारदा चिटफंड घोटाले और नारद मामले में जांच का सामना कर रहे हैं। उन्होंने परोक्ष रूप से केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर आप किसी को पसंद नहीं करते तो सीबीआई को भेजो और उसे जेल में डाल दो। उन्होंने कहा कि मीडिया तक पर सरकार की ओर से बहुत दबाव है। एक आयकर अधिकारी ने कहा कि लालू यादव और उनके परिवार पर बेनामी संपत्ति और कर चोरी के आरोप लगे हैं। विभाग को शक है कि बेनामी संपत्ति 1000 करोड़ की हो सकती है।
भाजपा ने लगाए थे ये आरोप

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Day of reckoning, says FM Jaitley on raids on Chidambaram, Lalu
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: fm jaitley, raids, chidambaram, lalu, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved