नई दिल्ली। एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऎलान हो चुका है। दिल्ली के तीनों
नगर निगमों के चुनाव के लिए 22 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह 8
बजे से शाम साढे 5 बजे तक होगी। 27 मार्च से नामांकन शुरू हो जाएंगे।
नामांकन की आखिरी तारीख 3 अप्रैल है। 25 अप्रैल को वोटों की गिनती की
जाएगी। [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
राज्य चुनाव आयोग ने साथ में यह भी स्पष्ट किया है कि वोटिंग ईवीएम
के जरिए ही होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा कि ईवीएम
के जरिये ही वोट डाले जाएंगे। दरअसल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने
आयोग को खत लिखकर एमसीडी के चुनाव श्वङक्रू के बजाय बैलट पेपर से कराने की
मांग की थी।
तारीखों के ऎलान के साथ ही दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लागू
हो गई है।
अभी दिल्ली के तीनों नगर निगमों एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी में बीजेपी
का शासन है। एनडीएमसी और एसडीएमसी में पार्षदों की 104-104 सीटें हैं जबकि
ईडीएमसी में पार्षदों की 64 सीटें हैं।
तीनों नगर निगमों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं।
एनडीएमसी में 10 सीटें सिर्फ एससी महिलाओं, 42 सीटें महिलाओं और 10 सीटें
एससी के लिए आरक्षित रखी गई हैं। एसडीएमसी में 8 सीटें सिर्फ एससी महिलाओं,
45 सीटें महिलाओं और 7 सीटें एससी के लिए आरक्षित की गई हैं। इसी तरह
ईडीएमसी में 6 सीटें सिर्फ एससी महिलाओं, 27 सीटें महिलाओं और 5 सीटें एससी
वर्ग के लिए आरक्षित रखी गई हैं।
एनडीएमसी चुनाव के लिए कुल 5,170 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इसी तरह
एसडीएमसी चुनाव के लिए 5,074 और ईडीएमसी चुनाव के लिए कुल 2,990 पोलिंग
स्टेशन बनाए गए हैं।
मुकाबला त्रिकोणीय...
एमसीडी चुनावों में मुख्य तौर पर बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला होता आया
है लेकिन इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के चुनाव मैदान में आने
से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। योगेंद्र यादव की पार्टी स्वराज इंडिया
ने भी एमसीडी चुनाव लडने का ऎलान किया है। इनके अलावा बीएसपी और जेडीयू भी
चुनाव मैदान में होंगी। बीजेपी ने ऎलान किया है कि वह एमसीडी चुनावों में
किसी भी मौजूदा पार्षद को टिकट नहीं देगी। पार्टी ने साथ ही यह तय किया है
कि पार्षदों के किसी रिश्तेदार को भी टिकट नहीं मिलेगा।
कांग्रेस,आप की मांग-बैलट पेपर से वोटिंग हो...
उपराष्ट्रपति के राजस्थान दौरे पर सवाल उठाया, शेखावत ने गहलोत पर साधा निशाना
'घमंडिया फाइल्स' के दूसरे एपिसोड में भाजपा ने लोगों को 'लालू यादव के जंगलराज' की दिलाई याद
अपराधी चला रहे दिल्ली की सरकार, हर घोटाले के लिए केजरीवाल जिम्मेदार : मनोज तिवारी
Daily Horoscope