• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

MCD चुनाव का ऎलान,22 अप्रैल को EVM से ही वोटिंग,नतीजे 25 को

नई दिल्ली। एमसीडी चुनाव की तारीखों का ऎलान हो चुका है। दिल्ली के तीनों नगर निगमों के चुनाव के लिए 22 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम साढे 5 बजे तक होगी। 27 मार्च से नामांकन शुरू हो जाएंगे। नामांकन की आखिरी तारीख 3 अप्रैल है। 25 अप्रैल को वोटों की गिनती की जाएगी।

राज्य चुनाव आयोग ने साथ में यह भी स्पष्ट किया है कि वोटिंग ईवीएम के जरिए ही होगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके श्रीवास्तव ने कहा कि ईवीएम के जरिये ही वोट डाले जाएंगे। दरअसल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आयोग को खत लिखकर एमसीडी के चुनाव श्वङक्रू के बजाय बैलट पेपर से कराने की मांग की थी।

तारीखों के ऎलान के साथ ही दिल्ली में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। अभी दिल्ली के तीनों नगर निगमों एनडीएमसी, एसडीएमसी और ईडीएमसी में बीजेपी का शासन है। एनडीएमसी और एसडीएमसी में पार्षदों की 104-104 सीटें हैं जबकि ईडीएमसी में पार्षदों की 64 सीटें हैं।

तीनों नगर निगमों में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत सीटें आरक्षित हैं। एनडीएमसी में 10 सीटें सिर्फ एससी महिलाओं, 42 सीटें महिलाओं और 10 सीटें एससी के लिए आरक्षित रखी गई हैं। एसडीएमसी में 8 सीटें सिर्फ एससी महिलाओं, 45 सीटें महिलाओं और 7 सीटें एससी के लिए आरक्षित की गई हैं। इसी तरह ईडीएमसी में 6 सीटें सिर्फ एससी महिलाओं, 27 सीटें महिलाओं और 5 सीटें एससी वर्ग के लिए आरक्षित रखी गई हैं। एनडीएमसी चुनाव के लिए कुल 5,170 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इसी तरह एसडीएमसी चुनाव के लिए 5,074 और ईडीएमसी चुनाव के लिए कुल 2,990 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।

मुकाबला त्रिकोणीय...

एमसीडी चुनावों में मुख्य तौर पर बीजेपी और कांग्रेस में मुकाबला होता आया है लेकिन इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के चुनाव मैदान में आने से मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है। योगेंद्र यादव की पार्टी स्वराज इंडिया ने भी एमसीडी चुनाव लडने का ऎलान किया है। इनके अलावा बीएसपी और जेडीयू भी चुनाव मैदान में होंगी। बीजेपी ने ऎलान किया है कि वह एमसीडी चुनावों में किसी भी मौजूदा पार्षद को टिकट नहीं देगी। पार्टी ने साथ ही यह तय किया है कि पार्षदों के किसी रिश्तेदार को भी टिकट नहीं मिलेगा।

कांग्रेस,आप की मांग-बैलट पेपर से वोटिंग हो...

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-dates for MCD polls declared,polling by EVMs on april 22, counting on april 25
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dates, mcd, polls, polling, evm, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, delhi news, delhi news in hindi, real time delhi city news, delhi news khas khabar, delhi news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved