• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दीपावली और छठ पर घर जाने वालों की उमड़ी भीड़, स्टेशन पर दो किलोमीटर लंबी लाइन

Crowds of people heading home for Diwali and Chhath, two-kilometer-long queue at the station - India News in Hindi

सूरत,। गुजरात के सूरत में दीपावली और छठ पर्व के चलते उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों की उधना रेलवे स्टेशन पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है। घर जाने की आस में जुटे यात्रियों की लगभग 2 किलोमीटर लंबी कतार लगी है। भीड़ को नियंत्रित करने और भगदड़ जैसी स्थिति को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। आरपीएफ और जीआरपी के 50 से 60 कर्मचारी प्रति प्लेटफॉर्म और महिला पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की है। यात्रियों को लाइन में लगाकर ट्रेन में बैठाया जा रहा है। भीड़ की अधिकता के कारण यात्री घंटों से लाइन में खड़े हैं, उन्हें उम्मीद है कि उन्हें ट्रेन मिलेगी और वे अपने गांव पहुंच सकेंगे। यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने पहले ही कई स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया था, जो अलग-अलग प्लेटफॉर्म से चलाई जा रही हैं।
यात्रियों ने बिहार चुनाव और त्योहारों को भीड़ का मुख्य कारण बताया है, हालांकि उन्होंने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं पर संतुष्टि भी जताई।
जीआरपी के पुलिस उपाधीक्षक डीएच गौर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "दीपावली और छठ पूजा जैसे त्योहारों के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि होती है। छुट्टियों में यात्रियों की संख्या 20,000 तक पहुंच जाती है, जबकि साधारण दिनों में यह संख्या कम होती है। इसे प्रबंधित करने के लिए, आरपीएफ और जीआरपी दोनों मिलकर दिन भर आवश्यकतानुसार कर्मियों की संख्या में समन्वय और समायोजन करते हैं।"
यात्री ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "पहले छोटे बच्चों को ले जाते समय काफी धक्का-मुक्की होती थी। तब बहुत अफरा-तफरी होती थी। अब, दीपावली के मौके पर हमारी छुट्टी है और मैं देख सकता हूं कि पुलिस ने सभी को ठीक से पंक्तियों में बैठाया है। लोग गाड़ियों में व्यवस्थित तरीके से बैठेंगे। सब कुछ व्यवस्थित है, और कोई परेशानी नहीं है।"
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Crowds of people heading home for Diwali and Chhath, two-kilometer-long queue at the station
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: diwali, chhath, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved