• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देश में फिर बढ़ने लगे कोविड-19 संक्रमण के मामले

Covid on rise again in India - India News in Hindi

नई दिल्ली। देश में पिछले 3 दिनों से कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। शुक्रवार को सामने आए पिछले 24 घंटों के आंकड़ों में मामलों की संख्या 13,193 थी। इसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,09,63,394 हो गई है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि इस दौरान 97 मौतें भी हुईं, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,56,111 हो गई है। हालांकि पिछले एक महीने से देश में मौतों की संख्या 200 से कम और मामलों की संख्या 15 हजार से कम दर्ज हो रही है। लेकिन हाल के दिनों में देश के विभिन्न हिस्सों में मामलों की संख्या में अचानक वृद्धि देखी जा रही है। इससे पहले 18 फरवरी को 12,881 मामले, 17 फरवरी को 11,610 मामले, 16 फरवरी को 9,121 और 15 फरवरी को 11,649 मामले दर्ज किए गए थे।

कुछ दिन पहले ही स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा था कि पिछले 15 दिनों से दैनिक मामलों की औसत संख्या 9,000 से 12,000 के बीच और मौतों की संख्या 78 से 120 के बीच दर्ज हो रही है। 9 फरवरी को तो इस साल के सबसे कम 9,110 मामले दर्ज किए गए थे। जबकि पिछले साल के सबसे कम दैनिक मामले 3 जून को 9,633 दर्ज किए गए थे।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 10,896 लोगों के डिस्चार्ज होने के बाद अब तक डिस्चार्ज हुए रोगियों की 1,06,67,741 हो गई है। वहीं देश में अब 1,39,542 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी दर 97.30 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.42 प्रतिशत हो गई है। वहीं गुरुवार को 7,71,071 नमूनों का परीक्षण होने के बाद कुल परीक्षणों की संख्या 20,94,74,862 पर पहुंच गई है।

16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत 1,01,88,007 वैक्सीन डोज दिए जा चुके हैं। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Covid on rise again in India
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: covid on rise again in india, coronavirus, covid 19, covid19, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved