• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

प्रत्याशियों की किस्मत का खुलेगा पिटारा, गल्ला मंडी में होगी मतगणना

counting preparation on saturday - Kanpur News in Hindi

कानपुर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम आने के कुछ ही घंटे बाकी है। नतीजे को लेकर सियासी गलियारें में एग्जिट पोल चर्चाएं भी तेज है। मतगणना स्थल पर अधिकारियों द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। अफसरों ने सुरक्षा के साथ-साथ जीत-हार को लेकर समर्थकों के बीच होने वाले विवाद को रोकने के लिए रणनीति बना ली गई है। नतीजों से पूर्व पार्टी कार्यालयों में रौनक के साथ जीत-हार को लेकर चर्चा करते देखा गया।

सूबे में नई सरकार के गठन के लिए हुए सात चरणों में मतदान की समाप्ति के बाद ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला शनिवार को होगा। जनपद की 10 विधानसभा सीटों के लिए मतों की गणना नौबस्ता स्थित गल्ला मंडी में बने स्ट्रांग रूमों में ईवीएम मशीनों के खुलने पर होगा। सुबह आठ बजे से मतों की गणना कार्य शुरू किया जाएगा। गणना शुरूआत के बाद दोपहर एक बजे तक जीत-हार की स्थिति साफ हो जाएगी। मतदान कार्मिक सुबह चार बजे से ही मतगणना केन्द्र पर पहुंचने लगेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी मतदान कार्मिकों को इसके लिए निर्देश दिए हैं। प्रत्येक पार्टियों के पोलिंग एजेंटों की मौजूदगी में निर्धारित समय से मतों की गिनती का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। पहले 10 विधानसभा में बैलट पेपर से पड़े मतों की गिनती होगी। इसके बाद ईवीएम मशीनों से गणना का कार्य किया जाएगा। मतगणना शुरू होने के पांच घंटे बाद लगभग एक बजे प्रत्येक विधानसभी की स्थिति साफ होने लगेंगी, कि किस दल के प्रत्याशी को जीत मिलेगी। मतगणना को देखते हुए गल्ला मंडी के आसपास नौ व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। इसको लेकर ट्रैफिक विभाग को निर्देश देते हुए तैयारी पूरी कर ली गई।


जीत के बाद प्रत्याशी को घर छोड़ेगी पुलिस

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जीतने वाले प्रत्याशी व उनके समर्थक रास्ते में गलत तरीके से खुशी का इजहार न करें, इसको देखते हुए पुलिस फोर्स की निगरानी में उन्हें घर तक छोड़ने की व्यवस्था की गई है।


समर्थकों पर रहेगी पैनी नजर

चुनाव परिणाम आने के बाद समर्थकों के बीच किसी भी प्रकार का टकराव न होने पाए, इसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासन काफी चिंतित है। इस लिहाज से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए है। थाना पुलिस के साथ चौकी इंचार्जों को हिदायत देते हुए प्रत्याशी व इलाके में रहने वाले उनके समर्थकों पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए है। यह निगरानी होली के त्योहार तक के बाद भी की जाएगी।

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-counting preparation on saturday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: counting, preparation, saturday , up election , hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, kanpur news, kanpur news in hindi, real time kanpur city news, real time news, kanpur news khas khabar, kanpur news in hindi
Khaskhabar UP Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

उत्तर प्रदेश से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved