कपूरथला। नगर परिषद ने डिफाल्टरों से 2 करोड़ रुपए सीवरेज-पानी के बिलों के और 2 करोड़ 50 लाख रुपए हाउस टैक्स के बकाया हैं जबकि पावरकॉम के नगर परिषद पर 1 करोड़ 57 लाख रुपए बिजली बिल भी बकाया है। पावरकॉम ने नगर परिषद को डिफाल्टर लिस्ट में डाल दिया है। परिषद को तो कई साल पुराना सीवरेज-पानी के बिल की रिकवरी नहीं हुई है और ना ही हाउस टैक्स का बकाया मिल पा रहा है। पावरकॉम ने नगर परिषद को बिजली सप्लाई काटने का नोटिस भी जारी कर रखा है। नगर परिषद की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। परिषद के कर्मचारियों को पहले 1 तारीख को वेतन मिल जाता था अब वह 10 तारीख तक इंतजार करते हैं। कई बार तो मिलता ही नहीं है। इधर सीवरेज-पानी का बिल ज्यादातर देने वालों में वे लोग हैं, जिनकी नगर कौंसिल में पूरी सेटिंग है। उनसे बकाया लेना तो दूर पूछने की भी कोई हिम्मत नहीं करता। नगर परिषद ने दो टीमें बना कर रिकवरी के लिए सख्त आदेश भी दे रखे है। टीम ने दो दिन में बकाया बिल नहीं अदा करने वालों के घरों के सीवरेज-पानी के कनेक्शन तक काट दिए। इसके अलावा सिविल अस्पताल, बिजली दफ्तर, अफसर कॉलोनी, वक्फ बोर्ड, टेलीफोन एक्सचेंज दफ्तर आदि को सीवरेज-पानी के बिल भरने पर नोटिस भी जारी किए हैं। सीवरेज और पानी के बिल की राशि 2 करोड़ रुपए हो गई है। सुल्तानपुर लोधी वाटरसप्लाई, सीवरेज बिल, प्रॉपर्टी टैक्स और तहबाजारी का बकाया वसूलने के लिए कार्यकारी अधिकारी तेजिंदर सिंह ने जांच की। जांच में पता चला है कि पिछले समय से शहरी क्षेत्र के निवासियों की ओर से नगर परिषद के वाटर सप्लाई, सीवरेज बिल, प्रॉपर्टी टैक्स और तहबाजारी का लाखों रुपए बकाया हैं। उन्होंने विभागों के कर्मचारियों को आदेश दिए कि डिफाल्टरों से बिल वसूल किए जाए। वाटर सप्लाई और सीवरेज विभाग के 14 यूनिटों में से करीब 75 हजार रुपए की वसूली की गई हैं। उन्होंने डिफाल्टर बकाएदारों को चेतावनी दी है कि 31 मार्च 2017 तक बिल जमा कराए जाए अन्यथा कनेक्शन काटे जाएंगे और दुकानों को भी सील कर दिया जाएगा। 31 मार्च तक बिल जमा करवाने वालों को ब्याज और जुर्माना माफ किया जाएगा।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
'पीएम गति शक्ति' भारत के बुनियादी ढांचे में क्रांति और नए अवसरों का सृजन : पीएम मोदी
बाबा सिद्दीकी हत्या मामला, पुलिस का दावा तीसरे शूटर की हुई शिनाख्त, गिरफ्तारी जल्द
बाबा सिद्दीकी की हत्या दुखद, घटना में शामिल लोग बख्शे नहीं जाएंगे : शाहनवाज हुसैन
Daily Horoscope