• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

कांग्रेस का वार, एक आदमी के फायदे के लिए कैबिनेट में हुआ फेरबदल

नई दिल्ली। मोदी मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद एक तरफ जहां एनडीए के कई नेताओं ने नए और प्रमोटेड मंत्रियो को बधाई दी। वहीं, मोदी कैबिनेट मेें हुए फेरबदल की विपक्ष ने कड़ी आलोचना की है। कांग्रेस ने हमला बोलते हुए नए और पदोन्नत मंत्रियों को अयोग्य बताया है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि इस सरकार में कौशल विकास और रोजगार पर कोई काम नहीं हो पाया इसीलिए राजीव प्रताप रूडी और दत्तात्रेय को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया गया है। तिवारी ने धर्मेंद्र प्रधान पर निशाना साधते हुए कहा कि एक आदमी को फायदा पहुंचाने के लिए यह फेरबदल किया गया है। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि सरकार की छवि पहले से ही खराब हो चुकी है। कुछ भी करने से छवि सुधारना मुमकिन नहीं है। वहीं, लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने उन्हें ठेंगा दिखा दिया है।

वहीं, मनीष तिवारी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। कुछ नए मंत्रियों को शपथ दिलाई। कई को पद से हटाया। इसमें आश्चर्यजनक यह है कि सारी प्रक्रिया से पीएम खुद बाहर दिखे। सारी प्रक्रिया अमित शाह चला रहे थे। ऐसा लगता था कि भारत के पीएम अमित शाह हैं। पहली बार ऐसा हुआ है कि पीएम नरेंद्र मोदी जो मंत्रिमंडल के मुखिया हैं, जिनके साथ बाकी मंत्री काम करते हैं वह ऐसे अलग-थलग थे। या तो उनमें हिम्मत नहीं थी कि अपने मंत्रियों की पर्फॉ्रमेंस के बारे में कुछ कहें या उनकी सरकार में कोई दिलचस्पी नहीं रही। तिवारी ने कहा कि मंत्री अमित शाह के घर इस्तीफा देने के लिए जा रहे थे। ऐसा कभी नहीं हुआ।

मंत्रियों की आयु का जिक्र करते हुए कांग्रेस ने कहा कि ऐसा लगता है कि पीएम ने सीनियर सिटिजन्स क्लब का गठन किया है। इनकी औसत आयु 60.44 साल बनती है। तिवारी बोले, जिस मुल्क में लोगों की औसत आयु 27 साल है। यह वह पीएम हैं जो भारत के नौजवानों की आशाओं और अपेक्षाओं को लेकर लंबे-लंबे भाषण दिया करते थे। राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह के बाद आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था, जेडीयू को शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण नहीं दिया गया। जो अपने लोगों को छोड़ता है, उसे दूसरे लोग भी नहीं अपनाते।

कैबिनेट विस्तार पर शिवसेना भडक़ी, जेडीयू ने नहीं की कोई टिप्पणी

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress targets NDA government after shuffling in cabinet
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: modi cabinet reshuffle, nine new ministers, congress target, nda government, shuffling in cabinet, manish tewary, pm narendra modi, amit shah, teway modi, jdu, ghulam nabi azad, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved