• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस का सत्याग्रह, कल जंतर मंतर पर इखट्ठा होंगे पार्टी के नेता

Congress satyagraha in protest against Agneepath plan, party leaders will gather at Jantar Mantar tomorrow - India News in Hindi

नई दिल्ली । अग्निपथ योजना पर कांग्रेस सरकार पर दबाब बनाने में जुटी हैं। कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता कल सुबह जंतर मंतर पर इस योजना के विरोध में सत्याग्रह पर बैठेंगे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी युवाओं से अपील की है कि वह युवाओं के साथ है । साथ ही उन्होंने अहिंसा, संयम व शांति के मार्ग पर चलकर सरकार के सामने आवाज उठाने की भी बात कही है। देशभर में युवा इस योजना के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं और कई शहरों व कस्बों से हिंसा की घटनाएं दर्ज की गई हैं। कांग्रेस सांसद, कार्य समिति के सदस्य व अन्य नेता कल सुबह 11 बजे 'अग्निपथ' योजना का विरोध कर रहे युवाओं के साथ एकजुटता प्रदर्शित करने के लिए जंतर मंतर पर 'सत्याग्रह' करेंगे।

वहीं अग्निपरीक्षा योजना के तहत भर्ती होने वाले अग्निवीरों के लिए गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला लेते हुए अग्निवीरों को सीएपीएफ और असम राइफल्स में 10 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया गया है। इसमें भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में तीन साल की छूट देने का फैसला किया है और अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी।

दूसरी ओर राजधानी दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अकबर रोड स्थित आवास पर वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वी.आर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार सहित तीनों सेनाओं के अन्य वरिष्ठ कमांडर्स और डिपार्टमेंट आफ मिल्रिटी अफेयर्स के अधिकारियों के साथ 'अग्निपथ योजना' की समीक्षा कर रहे हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress satyagraha in protest against Agneepath plan, party leaders will gather at Jantar Mantar tomorrow
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: agnipath scheme, congress, jantar mantar, satyagraha, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved