नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी के फैसले के बाद अब महाराष्ट्र में भी फडणवीस सरकार किसानों के कर्ज माफ करने की तैयारी करने जा रही है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने वित्त सचिव को उत्तर प्रदेश के किसान कर्जमाफी पैकेज का अध्ययन करने का निर्देश दिया है। ऐसे में पंजाब की कांग्रेस सरकार भी योगी के नक्शे कदम पर निकल चुकी है। पंजाब में नवगठित कांग्रेस सरकार ने कहा कि हमारी सरकार किसानों का कर्ज माफ करने के वादे को पूरा करेगी। कांग्रेस ने हालांकि यह नहीं बताया कि कब तक पंजाब के किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।
कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव गौड़ा ने पत्रकारों से कहा कि उनकी पार्टी हमेशा किसानों के हित में निर्णय लेती रही है और अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए वचनबद्ध है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लघु और सीमांत किसानों की कर्जमाफी के निर्णय पर उन्होंने कहा, हम उनके इस कदम को देखकर खुश हैं। हम भी यह करेंगे। वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर बात करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि यह आने वाले समय में ज्यादा रोजगार का सृजन करेगा।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope