• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस का केंद्र पर वार, कहा: हर घंटे एक किसान कर रहा आत्महत्या

Congress attacked the center on the issue of farmers, said: every hour a farmer is committing suicide - India News in Hindi

नई दिल्ली । कांग्रेस ने किसानों के मसले और हाल ही में हुई आत्महत्या पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस नें आरोप लगाते हुए कहा कि, मोदी सरकार के कार्यकाल में हर घंटे एक किसान आत्महत्या कर रहा है। कांग्रेस की ओर से उदाहरण के तौर पर जानकारी दी गई कि, 17 सितम्बर को महाराष्ट्र के पुणे में एक किसान दशरथ लक्ष्मण केदारी ने प्रधानमंत्री मोदी जिम्मेदार ठहराते हुए आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में लिखा- "मोदी साहेब, आप बस अपने बारे में सोचते हैं। हमारे पास पैसे नहीं, साहूकार इंतजार करने को तैयार नहीं, हम क्या करें? आज मैं आपकी निष्क्रियता के चलते आत्महत्या करने को मजबूर हूं। हमें फसलों की कीमत दें, ये हमारा अधिकार है। और इसके बाद केदारी ने जान दे दी।" कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत नें कहा, 2021 में कृषि क्षेत्र से जुड़े कुल 10,881 लोगों ने आत्महत्या की जो देश में कुल आत्महत्या (1,64,033) का 6.6 प्रतिशत है। हर रोज 30 किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं। मतलब हर घंटे पर एक से ज्यादा आत्महत्या। वहीं सीधे तौर पर पिछले साल दिन के हर घंटे 1 से ज्यादा किसान ने अपनी जान दी।
उन्होंने एनसीआरबी के आंकड़ों का जिक्र करते हुए कहा, 2014 से लेकर 2021 तक भारत में 53,881 से ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है।
उन्होंने कहा, यह वही मोदी सरकार है जिसने अपने पूँजीपति मित्रों के लिए किसानों के खिलाफ तीन काले कानून बना कर देश पर थोपे थे और फिर वापस लेने पड़े थे। इसी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि किसान को लागत का 50 फीसदी ऊपर एमएसपी देने से लागत मार्केट बिगड़ जाएगा।
किसान सम्मान निधि के नाम पर 6,000 रु. साल देने का स्वांग रचने वाली सरकार अमीरों के 12 लाख करोड़ रुपये के कर्ज माफ करती है, लेकिन किसानों को कर्ज के ताले दब कर आत्महत्या के लिए मजबूर करती है और यह वही सरकार है जिनके सांसद ने सदन में झूठ कहा कि 2014 के बाद किसी भी किसान ने आत्महत्या नहीं की, जबकि असलियत यह है कि 21 किसान रोज आत्महत्या कर रहे हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Congress attacked the center on the issue of farmers, said: every hour a farmer is committing suicide
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: supriya shrinate, congress, farmers, suicide, every hour a farmer is committing suicide, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved