• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 3

RSS नेता की कंपनी ने नोटबंदी के बाद जमा किए 17 करोड,घर-दफ्तर पर छापे

नई दिल्ली। आयकर विभाग दिल्ली स्थित आरएसएस के एक बडे नेता की परिधान कंपनी की नोटबंदी के बाद बंद नोट जमा करने को लेकर जांच कर रहा है। इस कंपनी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 500 और 1000 रूपये के पुराने नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद 17 करोड रूपये नकद जमा कराने का आरोप है। पीएम मोदी ने आठ नवंबर 2016 को रात आठ बजे उसी दिन रात 12 बजे से नोटबंदी लागू हो जाने की घोषणा की थी।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार आरएसएस नेता की कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर की जांच की जा रहा है। अहूजासंस शॉलवाले प्राइवेट लिमिटेड के मालिक कुलभूषण अहूजा की है जो आरएसएस के दिल्ली प्रांत संघचालक (दिल्ली प्रमुख) हैं। कंपनी के रिकॉर्ड के अनुसार कंपनी में तीन अन्य डायरेक्टर हैं, उनके बेटे भुवन और करन तथा बेटी निधि।

सूत्रों के अनुसार कंपनी ने पिछले महीने कथित तौर पर छह करोड रूपये प्रधान मंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत स्वैच्छिक घोषणा स्कीम के तहत जमा किए। केंद्र सरकार ने दिसंबर में उन लोगों के लिए इस योजना की घोषणा की थी जिनके पास अघोषित नकद रूपये थे। अहूजासंस की कंपनी पशमीना शॉल की बडी विक्रेता है। कंपनी के शोरूम करोल बाग, खान मार्केट और साउथ एक्सटेंशन में हैं।

आरएसएस से जुडे परिवार से आने वाले आहूजा भी बचपन में ही संघ में शामिल हो गए थे। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार आहूजा से जब इस बाबत जानकारी चाही तो उन्होंने आयकर विभाग की जारी जांच के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। आयकर विभाग के अधिकारियों ने भी इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। सूत्रों के अनुसार आयकर विभाग के अधिकारियों ने इनकम टैक्स एक्ट की धारा 132 के तहत 22 फरवरी को आहूजा के आवास और दफ्तर की सघन जांच की। आयकर विभाग को आहूजा द्वारा बंद नोट जमा करने के बारे में अपने ही इनटर्नल विंग सी सूचना मिली थी। नोटबंदी के बाद आयकर विभाग का इनटर्नल विंग देश भर में संदिग्ध तौर पर जमा किए गए बंद किए गए नोटों और बैंक खातों के ब्योरों की प़डताल कर रहा है। आईटी की धारा 132 के तहत अगर किसी आयकर अधिकारी को इस बात का यकीन है कि किसी के पास अघोषित नकद, सोने के बिस्किट या आभूषण इत्यादि हैं तो वो वो उसके घर या दफ्तर पर छापा मार सकता है।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-company of delhi RSS leader under IT scanner, stashed cash worth 17 crore in banks after demonetisation
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: delhi rss leader, ahujasons, it scanner, cash deposits, banks, demonetisation, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved