सुनील राघव,संभल। मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी ने शपथ लेने के बाद सबसे पहले स्वच्छता अभियान पर काम शुरू किया । यह अभियान भाजपा की केन्द्र सरकार के मुख्य एजेंडे में भी शामिल था इसीलिए इस अभियान को पूर्ण रूप से धरातल पर उतारने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी विभागाध्यक्षों को लिखित आदेश पारित किए लेकिन मुख्यमंत्री के आदेश का पुलिस विभाग ने मजाक के रूप में ले लिया ।इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली पुलिस विभाग में आज का दिन शुक्रवार में शुबह के समय स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत निर्धारित किया गया लेकिन जब खास खबर के रिपोर्टर ने जनपद के थानों की पड़ताल कि तो किसी भी थाने में मुख्यमंत्री के आदेश का पालन नहीं हो रहा था । बहजोई थाने में पड़ताल की तो वहाँ पर नगर पालिका की सफाई कर्मचारी थाने मैं झाड़ू लगाती नजर आई और कोई भी पुलिसकर्मी थाने में नजर नहीं आया केवल पहरा पर तैनात ही पुलिसकर्मी मौजूद था ।थाने में आवासों के सामने कूड़े के ढेर लगे हुए थे ।सफाई कर्मचारी से बात की गई तो उसने बताया कि आज भी हम ही झाड़ू लगा रहे है और हमेशा से ही लगाते आए है ।
दूसरी पड़ताल पुलिस लाइन में की गई तो वहाँ पर भी सफाई कर्मचारी की ओर से रोजाना की तरह झाड़ू लगाई जा रही थी पुलिस कर्मचारी मुख्यमंत्री के आदेश से अन्जान बने हुए थे ।
पोर्न स्टार को पैसे देने के आरोप में ट्रंप पर आरोप तय
इंदौर में बावड़ी के धंसने के कारण मरने वालों की संख्या 35 हुई, 16 लोग घायल
पायलट के बाद सीपी जोशी ने भी कहा- जयपुर ब्लास्ट के आरोपियों को सजा दिलाने में कमजोर साबित हुई गहलोत सरकार
Daily Horoscope