नई दिल्ली। जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के शरद यादव गुट ने गुजरात से विधायक छोटू भाई वसावा को पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दिया है। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक अनुशासनात्मक समिति का भी गठन किया है। ऐसे में यह कह सकते है कि अब जेडीयू पूरी तरह से टूट की और बढ़ चुकी है। जेडीयू नेता अरुण कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यह फैसला लिया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
आपको बता दें कि नीतीश गुट द्वारा पार्टी से निकाले गये नेता अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की यहां बैठक बुलाई गई। बैठक में पार्टी के 19 प्रदेश अध्यक्षों और कार्यकारिणी के अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में नीतीश कुमार द्वारा लिए गए सभी फैसलों को अवैध घोषित किया गया। श्रीवास्तव ने बताया कि जदयू के शरद यादव गुट ने नीतीश कुमार को पार्टी के अध्यक्ष पद से हटाकर गुजरात के पार्टी विधायक वसावा को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने कोविड-19 पैरोल पर रिहा हुए सभी कैदियों को 15 दिनों के भीतर सरेंडर करने का आदेश दिया
गुरुग्राम में फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 12 लोग गिरफ्तार
केंद्र ने तीन राज्यों में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की
Daily Horoscope