• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठीं CM ममता बनर्जी, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता

TMC statewide demonstration in West Bengal, workers on the streets - India News in Hindi

कोलकता। पश्चिम बंगाल के कोलकता में सीबीआई और पुलिस के बीच का घमासान सियासी गलियारों तक पहुंच गया है। सीएम ममता बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। इसके बाद वे मेट्रो चैनल के पास धरने पर जा बैठीं। वहीं कोलकाता स्थित सीबीआई दफ्तर के बाहर सीआरपीएफ जवानों की तैनाती कर दी गई है। रात 9 बजे के लगभग ममता बनर्जी धरने पर बैठ गई हैं, वहीं दूसरी ओर सीबीआई दफ्तर पर सीआरपीएफ को तैनात कर दिया गया है। वहीं पूरे पश्चिम बंगाल में टीएसका राज्यव्यापी प्रदर्शन शुरू हो गया है। कई शहरों में टीएमसी के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं। ऐसी खबरे आ रही है कि कई जगहों पर ट्रेनें भी रोकने की खबर है, पूरे राज्य से टीएमसी कार्यकर्ता कोलकाता आ रहे हैं। सभी ममता बनर्जी के साथ धरने पर बैठने के लिए पहुंच रहे हैं।

UPDATE...

- ममता बनर्जी संविधान बचाओ धरने पर बैठीं, ये धरना कोलकाता के मेट्रो सिनेमा के बाहर चल रहा है।

- CM ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि अभी इसी वक्त मोदी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने जा रही हैं।

- सीबीआई टीम के 5 अफसरों को छोड़ दिया गया और CBI मुख्यालय की सुरक्षा में सीआरपीएफ को तैनात कर दिया गया

- ममता बनर्जी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार भी सामने आए। हालांकि उन्होंने मीडिया से बातचीत नहीं की।
- ममता बनर्जी ने कहा मैं इस घटना से दुखी हूं। देश में अपातकाल है। और मैं संविधान बचाने के लिए हड़ताल पर बैठूंगी। उन्होंने कहा कि बंगाल में कल बजट पेश होना है लेकिन मैं इस कार्यवाही के चलते मेट्रो सिनेमा के बाहर धरने पर बैठूंगी।

- ममता बनर्जी ने इसे भारतीय संघीय ढांचे पर हमला बताया और तमाम विपक्षी दलों से एक हो कर मोदी हटाओ देश बचाओ की मुहीम चलाने की अपील की।

- ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा हमारा धैर्य जवाब दे रहा है। पूरा देश नरेन्द्र मोदी से परेशान है।

- ममता बनर्जी ने कहा कि सीबीआई पर पीएम मोदी दबाव बनाते हुए कहा कि कुछ तो करो।

- ममता बनर्जी ने कहा कि मेरी रैली के बाद पीएम मोदी मेरे पीछे पड गए है। देश में आपातकाल से भी बुरे हालात हो गए है।

- अमित शाह और पीएम मोदी ने मुझे परेशान कर रहा है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ये चोर पार्टी है।

- इस पूरे मामले को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।

- बीजेपी सांसद कैलाश विजयवर्गीय ने इस मामले में कहा है कि राज्य में अराजकता का माहौल है। पूरी जनता देख रही है।

- कोलकता पुलिस ने सीबीआई के पांच अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया है।

- वहीं सीबीआई की टीम और कोलकाता पुलिस की टीम के बीच तनातनी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी मौके पर पहुंच गई है।

- सीबीआई की टीम को हिरासत में लेकर पुलिस स्‍टेशन ले जाया गया।

- कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर राजीव कुमार से पूछताछ करने गई सीबीआई की टीम को राज्‍य पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

- ये मामला शारदा चिट फंड से जुड़ा हुआ है। इसी मामले से संबंधित कुछ फाइलें गायब थीं, इसलिए सीबीआई राजीव कुमार से पूछताछ करने गई थी। इसके बाद सीबीआई अफसरों को हिरासत में ले लिया गया।

- विद्यानगर पुल‍िस ने कोलकाता में सीबीआई दफ्तर पर कब्‍जा कर लिया है।


बता दें कि केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शनिवार को दावा किया कि राजीव कुमार फरार हैं और शारदा एवं रोज वैली पोंजी घोटालों के सिलसिले में उनकी तलाश की जा रही है।

बहरहाल कोलकाता पुलिस की ओर से जारी बयान में सीबीआई के दावों को ''आधारहीन बताते हुए इसे खारिज किया गया है। बयान के अनुसार, 'यह सब आधारहीन खबरें हैं। बता दें, सीपी (पुलिस आयुक्त) कोलकाता न सिर्फ शहर में मौजूद हैं बल्कि 31.01.2019 को छोड़कर वह नियमित रूप से दफ्तर भी आ रहे हैं, उस दिन वह छुट्टी पर थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-TMC statewide demonstration in West Bengal, workers on the streets
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: mamata banerjee, west bengal dgp, kolkata police chief rajeev kumar, chit fund case, visuals from outside, kolkata police, cbi team is present at the spot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved