• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

PM मोदी के अरुणाचल दौरे से बौखलाया चीन, भारत ने ऐसे दिया करारा जवाब

China firmly opposes PM Modis Arunachal visit : India hits back - India News in Hindi

बीजिंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अरुणाचल प्रदेश दौरे से चीन पूरी तरह बौखला गया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को पीएम मोदी की यात्रा की जमकर निंदा की। चीन ने कहा कि वह इस क्षेत्र में भारतीय नेताओं का पूरी तरह से विरोध करता है। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी का समर्थन जुटाने के लिए प्रधानमंत्री शनिवार को उत्तर-पूर्वी राज्यों के दौरे पर थे। अरुणाचल प्रदेश के अलावा पीएम असम और त्रिपुरा में भी जनसभा कर रहे हैं। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के हाल के प्रयासों के बावजूद भारत-चीन सीमा पर विवाद बना हुआ है।

दरअसल, चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मोदी के अरूणाचल प्रदेश दौरे पर एक सवाल के जवाब में कहा, ‘चीन-भारत सीमा सवाल पर चीन का रूख सुसंगत और सुस्पष्ट है। चीन सरकार ने कभी तथाकथित ‘अरूणाचल प्रदेश’ को मान्यता नहीं दी है और वह चीन-भारत सीमा के पूर्वी खंड के भारतीय नेता के दौरे का दृढ़तापूर्वक विरोध करता है।’

चीनी विदेश मंत्रालय की वेबसाईट पर डाली गई प्रतिक्रिया में हुआ ने कहा, ‘चीन भारतीय पक्ष से आग्रह करता है कि वह दोनों देशों के साझे हितों को ध्यान में रखे, चीनी पक्ष के हितों और चिंताओं का सम्मान करे, द्विपक्षीय रिश्तों में सुधार की गति बरकरार रखे और ऐसी कार्रवाई से परहेज करे जो विवाद को बढ़ा दे या सीमा प्रश्न को उलझा दे।’

भारत ने दिया करारा जवाब...

भारत ने चीन की इस प्रक्रिया का करारा जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अरुणाचल प्रदेश राज्य भारत का अभिन्न अंग है। नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय नेता समय समय पर अरूणाचल प्रदेश का दौरा करते हैं जैसे वे भारत के अन्य भागों का दौरा करते हैं। इस सुसंगत रूख से अनेक मौकों पर चीनी पक्ष को अवगत कराया जा चुका है।’

उल्लेखनीय है कि चीन दावा करता है कि अरूणाचल प्रदेश दक्षिण तिब्बत का हिस्सा है। भारत और चीन सीमा विवाद निबटाने के लिए अब तक वार्ता का 21 दौर पूरा कर चुके हैं। पीएम मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में चार हजार करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की परियोजनाओं का उद्घाटन किया और उनकी आधारशिला रखी और कहा कि उनकी सरकार सीमांत राज्य के संपर्क सुधारने को बहुत महत्व दे रही है।

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार राजमार्ग, रेल मार्ग, हवाई मार्ग और बिजली की स्थिति सुधारने को महत्व दे रही है जिसे पिछली सरकारों ने नजरअंदाज किया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-China firmly opposes PM Modis Arunachal visit : India hits back
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: china news, firmly opposes, narendra modi, arunachal visit india hits back, 2019 loksabha election, loksabha elections 2019, lok sabha poll, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved