जयपुर। सहकारिता एवं गोपालन मंत्री अजय सिंह किलक को शुक्रवार को यहां राज्य विधानसभा स्थित अपने कक्ष में प्रशासक, कॉनफैड डॉ. वीना प्रधान एवं प्रबंध निदेशक उत्तम चंद तोषावड़ा ने 14 लाख 49 हजार 70 रुपए का लाभांश का चेक भेंट किया। इस अवसर पर डॉ. प्रधान ने बताया कि वर्ष 2015-16 में किए गए व्यवसाय से अर्जित 3 करोड़ रुपए में से राज्य सरकार को यह चेक भेंट किया गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को संघ की स्थापना से अब तक की यह सर्वाधिक लाभांश की राशि प्रदान की गई है। तोषावड़ा ने बताया कि संघ संस्थागत सप्लाई, पेंशनर्स एवं आम उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर दवाइयां एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएं उपलब्ध करा रहा है।
राजस्थान में पेट्रोल पंप मालिकों की हड़ताल : 1 अक्टूबर को सुबह से शाम और 2 से अनिश्चितकालीन बंद
दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के कर्मचारियों से 17 लाख रुपये लूटे
एशियाई खेल : भारत ने रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर पुरुष स्क्वैश टीम का स्वर्ण पदक जीता
Daily Horoscope