नई दिल्ली। मंगलवार को दवाओं की दुकानें बंद होने से मरीज-परिजनों को
परेशानी हो सकती है क्यूंकि देश भर की सभी दवा दुकानें बंद रहेंगी। देश के
लगभग 9 लाख केमिस्ट दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के खिलाफ हडताल पर रहेंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी क्रम में दिल्ली में आल इंडिया ऑर्गनाइजेशन आफ केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट
मंगलवार को जंतर-मंतर पर धरना भी देगा। केमिस्टों का मानना है कि ये सब
रिटेल कारोबार को खत्म करने की कोशिश है। दवाओं की ऑनलाइन बिक्री पब्लिक
हेल्थ के लिए भी गंभीर खतरा है।
बता दें,दवा विक्रेता सरकार की ई-फार्मेसी पॉलिसी का भी विरोध कर रहे हैं।
ऑनलाइन कारोगार के खिलाफ यह दलील भी दी जाती है कि जब देश में कानून ही
नहीं है, तो कैसे दवाएं इंटरनेट पर बेची जा रही हैं। ये दलील भी है कि
ऑनलाइन सेल से गलत दवा की बिक्री भी हो सकती है। दवाएं बिना प्रिस्क्रिप्शन
के भी लेना आसान हो गया है। ऑनलाइन कारोबार में दवा की असली-नकली की पहचान
मुश्किल होती है।
भागने में इस्तेमाल की गई बाइक जब्त, अमृतपाल अभी भी फरार
खास खबर डॉट कॉम : आज की टॉप हैडलाइंस
मुकेश अंबानी दुनिया के 9वें सबसे अमीर, अडाणी 23वें नंबर पर
Daily Horoscope