झुंझुनूं। नई दिल्ली। नारी शक्ति पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षित रोजगार केन्द्र प्रबंधक समिति की प्रतिनिधि ज्योति चैधरी ने गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी से मुलाकात की और उनसे पीसीपीएनडीटी एक्ट में बदलाव नहीं करने की मांग की। उन्होंने कहा कि उनकी संस्था की ओर से राजस्थान में छह वर्षों के दौरान डेढ़ लाख से अधिक बेटियों को बचाया गया है। जिस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आश्वस्त किया कि पीसीपीएनडीटी एक्ट में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाऐगा। बुधवार को केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी की ओर से होटल ले मेरिडियन में नारी शक्ति से पुरस्कृत सभी प्रतिभागियों को रात्रि भोज दिया गया। रात्रि भोज के दौरान राजस्थान महिला एवं बाल विकास विभाग के सचिव कुलदीप रांका ने मेनका संजय गांधी को बताया कि राजस्थान में पीसीपीएनडीटी एक्ट का प्रभावी क्रियान्वयन कर 61 डिकॉय ऑपरेशन किए गए हैं। जिससे राजस्थान जीवित जन्म शिशु दर के अनुसार बालिका लिंगानुपात 939 हो गया हैं। रांका ने कहा कि शिक्षित रोजगार केन्द्र प्रबंधक समिति के राजन चैधरी द्वारा डिकॉय ऑपरेशनों में महत्वपूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। इस अवसर पर राजन चैधरी ने मेनका संजय गांधी से पीसीपीएनडीटी एक्ट में बदलाव नहीं करने की मांग की। साथ ही उन्होंने एक्ट की कारवाई के दौरान जब्त सोनोग्राफी मशीनों को सरकारी अस्पतालों में काम लिए जाने की मांग भी की। इस अवसर पर राजस्थान बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के राज्य नोडल अधिकारी डॉ जगदीश प्रसाद भी मौजूद थे।
देशभर में दशहरे की धूम : लाल किले में रावण दहन, राष्ट्रपति मुर्मु और PM मोदी ने राम-लक्ष्मण को तिलक किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी चुनी
Daily Horoscope