नई दिल्ली। 1990 के दौर में प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हाराव के दौर में
अचानक सुर्खियों में आए तांत्रिक चंद्रास्वामी का मंगलवार को निधन हो गया।
चंद्रास्वामी 66 साल के थे। चंद्रास्वामी काफी दिनों से डायलसिस पर थे।
पिछले दिनों उनकी तबीयत काफी बिगड गई थी जिसके बाद उनके कई अंगों ने काम
करना बंद कर दिया था।
चंद्रास्वामी का जन्म 1948 में हुआ था। उनका असली नाम नेमी चंद था। वह अपने
तंत्र-मंत्र को लेकर भी विवादों में रहे। उनके पिता राजस्थान के रहने वाले
थे। चंद्रास्वामी पर वित्तीय गडबडी का आरोप भी लगा था। सुप्रीम कोर्ट ने
भी उनको कई मामलों में जुर्माना देने को कहा था। तांत्रिक चंद्रास्वामी के बारे में कहा जाता है कि वह नरसिम्हाराव के
आध्यात्मिक गुरू थे। 1991 में जब पीवी नरसिम्हाराव देश के प्रधानमंत्री बने
तो उसके तत्काल बाद चंद्रास्वामी ने दिल्ली में एक आश्रम बनाया। कहा जाता
है कि इस आश्रम की जमीन इंदिरा गांधी ने दी थी। 1948 में जन्मे
चंद्रास्वामी का असली नाम नेमिचंद जैन था। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
राजस्थान वासी नेमिचंद बचपन में
ही पिता के साथ हैदराबाद चले गए।
वैसे तो बडे-बडे नेताओं से लेकर अभिनेताओं तक तांत्रिक चंद्रास्वामी के
भक्तों की लंबी फेहरिस्त थी लेकिन इनमें एक प्रमुख नाम ब्रिटेन की पूर्व
प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर का भी था। इस संबंध में पूर्व विदेश मंत्री
नटवर सिंह ने अपनी किताब वॉकिंग विद लायन्स-टेल्स फ्रॉम अ डिप्लोमेटिक
पास्ट में लिखा है कि उनके माध्यम से 1975 में वह ब्रिटेन में मार्गरेट
थैचर से मिले थे और उस मुलाकात में ही यह घोषणा कर दी थी कि वह अगले
तीन-चार साल में प्रधानमंत्री बनेंगी और यह बात सही साबित हुई। चंद्रास्वामी का विवादों से भी नाता रहा। लंदन के बिजनेसमैन से एक लाख डॉलर
की धोखाधडी के मामले में 1996 में उनको जेल भी जाना पडा। उनके ऊपर विदेशी
मुद्रा उल्लंघन यानी फेमा के कई मामले भी चले।
अदनान खशोगी से रिश्ते को लेकर बदनाम हुए...
अदनान खशोगी सऊदी अरब का कुख्यात हथियार माफिया था। चंद्रास्वामी के उनसे
भी रिश्ते बताए जाते थे। विदेश मंत्री नटवर सिंह, ब्रिटेन की प्रधानमंत्री
रहीं मारग्रेट थैचर, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की पत्नी
नैंसी रीगन, हॉलीवुड स्टार एलिजाबेथ टेलर, ब्रूनेई के सुल्तान को भी
चंद्रास्वामी का करीबी बताया जाता था।
जाने-उनके जीवन से जुड़ी खास बातें
सिड-कियारा वेडिंग : लास्ट नाइट पार्टी में दूल्हा-दुल्हन ने किया मेहमानों के साथ डांस, मेहमान के आने का सिलसिला जारी
राजस्थान की धरती युवाओं के जोश और सामर्थ्य के लिए ही जानी जाती है : पीएम मोदी
टिकैत ने किसानों से 'एक्सपायर' ट्रैक्टरों में महापंचायत में आने को कहा
Daily Horoscope