नई दिल्ली। सरकार पूर्व जम्मू-कश्मीर राज्य के सभी सरपंचों को चार लाख रुपये का बीमा कवर देने पर विचार कर रही है, जिन पर आतंकवादी हमला होने की संभावना है। गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरपंचों के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह से राष्ट्रीय राजधानी में मुलाकात की। उसके बाद यह बात सामने आई है। एक अधिकारी ने कहा कि पूर्व के राज्य के सरपंचों को केंद्र के नए कानूनों के बारे में भी बताया जाएगा जो अनुच्छेद 370 रद्द होने के बाद लागू हुए हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस में विभिन्न रैंक के 8500 पदों को आगामी दिनों में भरा जाएगा। अधिकारी ने कहा कि इन 8500 पदों को भरने के लिए भर्ती बोर्ड गठित करने का निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को इन पदों को जल्द से जल्द भरने के लिए निर्देश पारित किए गए हैं। अधिकारी ने कहा कि 8,500 में से 1350 पदों पर महिला उम्मीदवारों की भर्ती होगी।
यूपी में ट्रक ने टेंपो ट्रेवलर को मारी टक्कर, छह की मौत
ब्राजील में भारी बारिश से 37 की मौत
राज्यसभा के जरिए लोकसभा के समीकरण साध रहे अखिलेश!
Daily Horoscope