• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

केन्द्रीय मंत्री गडक़री एवं मुख्यमंत्री करेंगे 2750 करोड़ रुपए लागत की 5 सडक़ परियोजनाओं का शिलान्यास

Central Minister Gadkari and Chief Minister will laid the foundation stone of road projects - Jaipur News in Hindi

जयपुर। केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडक़री रविवार को जयपुर और सालासर दौरे पर रहेंगे। गडक़री सुबह 9:05 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। गडक़री जेडीए में रिंग रोड के संबंध में सुबह 10 बजे जेडीए में बैठक लेंगे। दिन भर कार्यक्रम के बाद शाम 4 बजे जयपुर लौटेंगे और शाम 5 बजे महाराणा प्रताप सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में किताब का विमोचन करेंगे। इससे पूर्व गडक़री एवं मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सालासर और दौसा में करीब 2750 करोड़ लागत की पांच सडक़ परियोजनाओं के कार्यों का शिलान्यास करेंगे।


सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे लक्ष्मणगढ़ तिराहे, सालासर में होने वाले कार्यक्रम में गडक़री एवं मुख्यमंत्री दो सडक़ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। पहली परियोजना में सानिवि की राज्य राजमार्ग विकास परियोजना के अंतर्गत 196 किलोमीटर में 558.00 करोड़ रुपए की लागत से नागौर-जायल-डीडवाना-मिठड़ी- गनेड़ी-सालासर-लक्ष्मणगढ़ -मुकुन्दगढ़ राजमार्ग सडक़ का पटरी सहित दो लेन सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण किया जाएगा। इसमें डीडवाना, मिठड़ी, बोची, लक्ष्मणगढ़ में बाईपास का निर्माण होगा। सालासर से गनेड़ी एवं सालासर से लक्ष्मणगढ़ तक तीन मीटर चौड़ाई में पैदल पथ का निर्माण कार्य होगा, लक्ष्मणगढ़ बाईपास पर आरओबी का निर्माण होगा।

दूसरी परियोजना में राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के अंतर्गत एनएच 65 पर सालासर - सुजानगढ़ - लाडनूं - डेह - नागौर सडक़ के 119 किमी में 637 करोड़ रुपए की लागत से दो लेन मय पटरी चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण किया जाएगा, जिसमें सुजानगढ़, जसवंतगढ़, लाडनूं, निम्बी जोधा, झाड़ेली, डेह में बाईपास का निर्माण होगा। गडक़री एवं मुख्यमंत्री यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

यहां होने वाले शिलान्यास समारोह में केन्द्रीय राज्य मंत्री सी.आर.चौधरी, सांसद स्वामी सुमेधानन्द सरस्वती, राहुल कस्वां, संतोष अहलावत, विधायक हबीबुर्रहमान अशर्फी लाम्बा, डॉ. मंजू बाघमार, मनोहर सिंह, खेमाराम मेघवाल, जयनारायण पूनिया शामिल होंगेे। खान ने बताया कि अपराह्न 3 बजे दौसा के स्टेडियम में तीन महत्वपूर्ण सडक़ परियोजनाओं का शिलान्यास होगा।

गडक़री और मुख्यमंत्री मनोहरपुर से दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग 11ए पर 331.46 करोड़ रुपए की लागत से 62.32 किलोमीटर में दो लेन मय पटरी चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। साथ ही दौसा-लालसोट-कौथून राष्ट्रीय राजमार्ग-11ए विस्तार सडक़ पर 820.11 करोड़ रुपए की लागत से 83.45 किलोमीटर लंबाई में दो लेन मे चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का भी शिलान्यास होगा। इसी अवसर पर टोंक से सवाई माधोपुर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 116 पर 398.81 करोड़ की लागत से 66.80 किलोमीटर में दो लेन मय पटरी चौड़ाईकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास होगा। यहां होने वाले शिलान्यास समारोह में केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, सांसद हरीश चन्द्र मीणा, सुखबीर सिंह जौनापुरिया, रामकुमार वर्मा, विधायक शंकर लाल शर्मा, लक्ष्मी नारायण बैरवा, जगदीश नारायण मीना, अजीत सिंह, राजेन्द्र गुर्जर, दिया कुमारी एवं ससंदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल शामिल होंगे। दोनों जगह बड़ी संख्या में अन्य स्थानीय जन और क्षेत्र के अन्य सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

सार्वजनिक निर्माण मंत्री खान ने बताया कि सालासर में होने वाले कार्यक्रम में मोहनी देवी चाचान राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, साहवा, चूरू का लोकार्पण भी किया जाएगा। दानदाता के सहयोग से निर्मित इस स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण पर 4 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत आई है।

[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

यह भी पढ़े

Web Title-Central Minister Gadkari and Chief Minister will laid the foundation stone of road projects
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: nitin gadkari, central minister, vasundhara raje, chief minister, laid, foundation, stone, road projects, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved