संभल। चन्दौसी 31 विधानसभा से विजयी हुई विधायक गुलाब देवी को मंत्री बनाया गया है जिसके बाद ज़िले में खुशियों का माहौल है। कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई जा रही है।
गुलाब देवी का राजनीतिक करियर
गुलाब देवी चन्दौसी की स्थानीय निवासी हैं। इन्होंने बीए तथा एसएम कॉलेज से एमए की डिग्री हासिल की और बीएड भी यहीं से किया। वर्ष 1989 एवं 1990 में सभासद का चुनाव लड़ा और जीतीं और इसके बाद उनका राजनैतिक करियर परवान चढ़ा। वर्ष 1991 में पहली बार चुनाव जीतीं और वर्ष 1996 में राज्यमंत्री बनीं। वर्ष 2007 और वर्ष 2012 में गुलाब देवी को हार का मुंह देखना पड़ा। इसका कारण था कि भाजपा गुटबंदी और हर बार एक ही व्यक्ति को भाजपा का टिकट। 1991 में जब भाजपा के टिकट पर गुलाब देवी ने चुनाव लड़ा तो पहली बार चुनाव में जनता दल के यादराम को छह हजार दौ सौ छप्पन वोटों से हराया। वर्ष 1993 में हुए उपचुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और ये चुनाव 1993 में सपा से करन सिंह ने जीता।
वर्ष 1996 में गुलाब देवी ने फिर इस सीट से जीत हासिल की और बसपा से चुनाव लड़े करन सिंह को पैंतीस हजार दौ सौ उनसठ वोटों से हराया। वर्ष 2007 में बसपा के प्रत्याशी गिरीश चन्द्र से हार का मुंह देखना पड़ा और वर्ष 2012 के चुनाव में फिर हार का मुंह देखना पड़ा। इस बार सपा ने अपना परचम लहराया और लक्ष्मी गौतम चन्दौसी विधायक बनीं।
गुजरात से अतीक अहमद को प्रयागराज ले जा रही यूपी पुलिस का काफीला कोटा से आगे निकला, ताथेड़ में कुछ देर रुकने के बाद रवाना... देखें तस्वीरें
सुषमा स्वराज की बेटी बंसुरी को दिल्ली भाजपा कानूनी प्रकोष्ठ की सह-संयोजक बनाया
ग्रेटर नोएडा : रिजर्व प्राइस से 3 गुना अधिक रेट पर 51.86 करोड़ में बिके आवासीय भूखंड
Daily Horoscope