• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
2 of 2

सीबीआई मामला : आलोक वर्मा की जगह अब कौन संभालेगा कमान!

2-1 के फैसले से विदाई...
दरअसल, बुधवार और गुरुवार शाम तक आलोक वर्मा के जरिए सीबीआई के अधिकारियों के तबादले से संबंधित लिए गए फैसले से हलचल मच गई थी। इसके बाद ही कयास लगाए जा रहे थे वर्मा की विदाई तय है। आखिरकार सेलेक्शन कमेटी ने 2-1 के फैसले से वर्मा की विदाई तय कर दी। सीवीसी रिपोर्ट भी वर्मा के खिलाफ थी। कमेटी ने भ्रष्टाचार मामलों में दोषी पाते हुए आलोक वर्मा को हटाने का फैसला किया। आलोक वर्मा को अब फायर डिपार्टमेंट के डीजी का पद दिया है। इस पूरे मामले में अब यह साफ होता जा रहा है कि आलोक वर्मा की विदाई के बाद नागेश्वर राव फिर से अंतरिम डायरेक्टर का पद संभाल सकते हैं।

आलोक वर्मा के तबादले के साथ ही सीबीआई के नए निदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सेलेक्शन कमेटी की बैठक में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस शामिल नहीं हुए थे। उनकी जगह सुप्रीम कोर्ट के जज एके सीकरी बैठक में गए थे। बताया जा रहा है कि सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गगोई ने सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के पिटिशन पर फैसला दिया था, इसलिए उन्होंने सलेक्ट कमेटी के फैसले में भाग लेने से मना कर दिया था।

सीबीआई के नए निदेशक की बहाली में अब चीफ जस्टिस रंजन गगोई की भूमिका महत्वपूर्ण होने जा रही है, क्योंकि वो निदेशक बहाली को लेकर होने वाले पैनल की बैठक में भाग लेंगे।
वहीं आलोक वर्मा ने बहाली के साथ ही डायरेक्टर नागेश्वर राव के जरिए लिए गए कुछ फैसले को बदल दिया। नागेश्वर राव के जरिए बदले गए अधिकारियों को उन्हें पुराने स्थानों पर लाने का फैसला लिया। नागेश्वर राव ने आते ही वर्मा के खास अधिकारियों को बदल दिए थे। इसमें सीबीआई के एक प्रमुख अधिकारी आईपीएस अरुण कुमार शर्मा भी थे। जो गुजरात कैडर के अधिकारी हैं।

ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल

यह भी पढ़े

Web Title-CBI vs CBI : CBI Director Alok Verma shunted to fire services, Nageshwar Rao given temporary charge
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: cbi vs cbi cbi director alok verma, cbi director, alok verma shunted to fire services, nageshwar rao, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved