जोधपुर। होली के दूसरे दिन नेहरू पार्क रोड पर स्कॉर्पियो चालक ने डिवाइडर पार कर पैदल चल रहे युवक का पैर कुचल दिया और वहां खड़े एक ठेले को उछालने के बाद दीवार तोड़ दी। दीवार में घुसने से गाड़ी रुकी। हादसे के बाद गाड़ी में सवार शख्स वहां से भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली।
[ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
सरदारपुरा थाने के उप निरीक्षक भंवरलाल ने बताया कि घोड़ों का चौक निवासी महेश घांची पुत्र लक्ष्मीनारायण सोमवार शाम को स्कॉर्पियो लेकर नेहरू पार्क के आगे से निकल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह नशे में था और गाड़ी की रफ्तार तेज होने से वह असंतुलित होकर डिवाइडर पार कर नेहरू पार्क के बाहर पहुंची। यहां ईवनिंग वॉक कर निकल रहे कटला बाजार निवासी विक्रम शर्मा पुत्र विष्णु शर्मा को चपेट में लेकर वहां खड़े एक ठेले को टक्कर मारने के बाद दीवार से जा भिड़ी। हादसे में विक्रम का पैर फ्रैक्चर हो गया, जबकि ठेले पर रखा सारा सामान बिखर गया। हादसे के बाद आरोपी महेश व उसके साथी वहां से भाग निकले। बाद में पुलिस ने आरोपी महेश को गिरफ्तार कर लिया।
भारत में निवेश करना लाभदायक : पीएम मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल की राष्ट्रपति पुतिन ने की तारीफ
हेमंत सरकार के नए मंत्रियों में राधाकृष्ण सबसे बुजुर्ग और शिल्पी नेहा तिर्की सबसे युवा चेहरा
बांग्लादेश में शेख हसीना के भाषणों पर क्यों लगा प्रतिबंध ?
Daily Horoscope