• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

भारतमाला प्रोजेक्ट को मंजूरी, 5 साल में 34,800 किलोमीटर सडक़ बनाएगी सरकार

नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने मंगलवार को रोड कनेक्टिविटी को बूस्ट करने के लिए भारतमाला परियोजना को मंजूरी दे दी है। केंद्र सरकार ने ऐलान किया कि पांच साल में भारतमाला परियोजना के तहत 34,800 किलोमीटर सडक़ का निर्माण किया जाएगा। भारतमाला परियोजना के तहत 7 फेज में 34,800 किलोमीटर सडक़ें बनाई जाएंगी। इसका बजट 5.35 हजार करोड़ रुपए होगा। अशोक लवासा ने कहा भारतमाला परियोजना के तहत 34,800 किलोमीटर सडक़ का निर्माण किया जाएगा। भारतमाला के पहले फेज में 2000 किलोमीटर कोस्टल रोड का निर्माण किया जाएगा। सरकार का दूसरा महत्पूर्ण कार्यक्रम आवास परियोजना का है। आज भारतमाला प्रॉजोक्ट के पहले फेज को दिखाया गया है। पूर्वी और पश्चिम बॉर्डर पर 3,300 किलोमीटर सडक़ का निर्माण किया जाएगा।

9 हजार किलोमीटर के इकनॉमिक कॉरिडोर बनाए जाएंगे। सरकार की प्राथमिकता प्रभावशाली और टार्गेटेड स्पेंडिंग है।वित्त मंत्रालय ने कहा सौभाग्य योजना के तहत हर घर में बिजली पहुंचाने की कोशिश की जाएगी। बैंकिंग सेक्टर को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने योजना बनाई है। रेलवे में भी सुधार लाने की कोशिश की जाएगी। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने देश की अर्थव्यस्था के बुनियादी ढांचे को मजबूत बताते हुए कहा है कि बड़े बदलावों का असर कुछ दिनों के बाद नजर आएगा। उन्होंने कहा कि सरकार किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। पूरा ध्यान अर्थव्यवस्था में तेज रफ्तार लाने पर है। भविष्य में विकास दर 8 फीसदी से ऊपर उठेगी।

आर्थिक मामलों के सचिव एससी गर्ग ने ये कहा

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Cabinet approves Bharatmala project to develop 83,000 km highways in 5 years
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: union cabinet, mega highway plan, finance minister, arun jaitley, biggest highway development plan, modi government, bharatmala project\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved