• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

यूपी-बिहार की 5 सीटों पर 11 मार्च को उपचुनाव, 14 मार्च को आएगा रिजल्ट

By elections on 5 seat in up and bihar on 11th march - India News in Hindi

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और बिहार में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, फूलपुर और बिहार के अररिया, भभुआ व जहानाबाद क्षेत्र में 11 मार्च को उपचुनाव होंगे और 14 मार्च को मतगणना होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, नामांकन भरने की आखिरी तारीख 20 फरवरी है। चुनाव आयोग ने बताया कि 21 फरवरी को नामांकन फार्म की जांच होगी। 23 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।

उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने है। गोरखपुर सीट से पहले योगी आदित्यनाथ सांसद थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने 21 सितंबर, 2017 को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। योगी 1998 से लगातार बीजेपी की टिकट पर गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उसके बाद 1999, 2004, 2009 2014 में सांसद चुने गए। योगी के बाद गोरखपुर सीट से कौन कैंडिटेट होगा इस पर चर्चाएं तेज हैं। इस दौड़ में बीजेपी नेता रवि किशन का नाम सबसे आगे है। फूलपुर लोकसभा सीट से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य सांसद थे। बिहार में अररिया लोकसभा और भभुआ व जहानाबाद विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने है। 2014 के लोकसभा चुनाव में अररिया सीट से आरजेडी नेता मोहम्मद तस्लीमुद्दीन विजयी हुए थे। लेकिन, 17 सितंबर 2017 को तस्लीमुद्दीन का निधन होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। भभुआ विधानसभा सीट बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के चलते खाली हुई थी। जहानाबाद सीट आरजेडी के पास थी। यहां से विधायक मुंद्रीका सिंह यादव विधायक थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-By elections on 5 seat in up and bihar on 11th march
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: by elections on 5 seat in up and bihar on 11th march, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved