नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश और बिहार में होने वाले लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, फूलपुर और बिहार के अररिया, भभुआ व जहानाबाद क्षेत्र में 11 मार्च को उपचुनाव होंगे और 14 मार्च को मतगणना होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, नामांकन भरने की आखिरी तारीख 20 फरवरी है। चुनाव आयोग ने बताया कि 21 फरवरी को नामांकन फार्म की जांच होगी। 23 फरवरी तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उत्तर प्रदेश की गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने है। गोरखपुर सीट से पहले योगी आदित्यनाथ सांसद थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने 21 सितंबर, 2017 को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था। योगी 1998 से लगातार बीजेपी की टिकट पर गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उसके बाद 1999, 2004, 2009 2014 में सांसद चुने गए। योगी के बाद गोरखपुर सीट से कौन कैंडिटेट होगा इस पर चर्चाएं तेज हैं। इस दौड़ में बीजेपी नेता रवि किशन का नाम सबसे आगे है। फूलपुर लोकसभा सीट से उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य सांसद थे। बिहार में अररिया लोकसभा और भभुआ व जहानाबाद विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होने है। 2014 के लोकसभा चुनाव में अररिया सीट से आरजेडी नेता मोहम्मद तस्लीमुद्दीन विजयी हुए थे। लेकिन, 17 सितंबर 2017 को तस्लीमुद्दीन का निधन होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। भभुआ विधानसभा सीट बीजेपी विधायक आनंद भूषण पांडेय के निधन के चलते खाली हुई थी। जहानाबाद सीट आरजेडी के पास थी। यहां से विधायक मुंद्रीका सिंह यादव विधायक थे।
अमृतपाल सिंह ने कैसे सशस्त्र भारत-विरोधी बल को खड़ा किया, रेंज में आग्नेयास्त्रों का प्रशिक्षण दिया...यहां पढ़िए
साप्ताहिक कॉलमः दीवारों के कान
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 33.06 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की
Daily Horoscope