ऊना, 10 मार्च (ममता भनोट) गगरेट विस क्षेत्र के तहत दौलतपुर चौक में स्थित दो दुकानों में सेंधमारी कर शातिरों ने लाखों की आभूषण सहित रेडीमेट कपड़ों पर हाथ साफ किया है। सूचना मिलने के बाद डीएसपी अंब जितेंद्र चौधरी ने नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने दुकान मालिकों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच को आगे बढ़ाया है। जानकारी के मुताबिक बीती रात को अज्ञात ने दौलतपुर बाजार में एक निजी स्कूल के सामने स्थित एक ज्वैलरी और एक रेडीमेड की दुकानों की दीवारों में ईंटे उखाडक़र सेंध लगाई और लाखों की चोरी को अंजाम दे दिया। शातिरों ने ज्वेलरी शॉप से अढ़ाई लाख के आभूषण ले गए। चोरों ने दुकान में रखे सैफ को औजारों तोडऩे का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहे। लेकिन साथ लगती दुकान रेडीमेड से एक लाख के कपड़े चुरा ले गए। इसका पता दुकान मालिकों को शुक्रवार सुबह लगा, जब रोजाना की तरह दुकान खोलने आए। चोरी की सूचना मिलते ही डीएसपी अंब जितेंद्र चौधरी, एसएचओ गगरेट हाशिम अली, दौलतपुर चौकी प्रभारी राजेंद्र पठानिया ने घटनास्थल का दौरा किया और दुकान मालिकों के बयान दर्ज किए। डीएसपी अंब जतेंद्र चौधरी ने बताया कि दौलतपुर चौक की दो दुकानों में हुई चोरी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। [ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
मुख्यमंत्री योगी को अपना भी डीएनए कराना चाहिए चेक - अखिलेश यादव
वक्फ संशोधन विधेयक पर चर्चा के लिए अब तक दिल्ली में 28 बैठकें - जगदंबिका पाल
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ संत समाज एकजुट
Daily Horoscope