नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट रातों रात चर्चा में आए सेना के जवान तेज बहादुर को बीएसएफ ने बर्खास्त कर दिया है। गौरतलब है कि जवान तेज बहादुर ने सोशल मीडिया पर सेना की मेस में खराब खाना परोसने की शिकायत की थी। बीएसएफ ने माना है कि तेज बहादुर ने झूठी शिकायत कर सेना की छवि खराब करने की कोशिश की है।
बीएसएफ ने जांच में तेज बहादुर के सभी आरोपों को गलत पाया है। साथ ही कोर्ट ऑफ इंक्वॉयरी में यह बात सामने आई कि जिन भी जवानों से पूछताछ की गई, उनमें से किसी ने भी खराब खाना परोसे जाने की शिकायत नहीं की।
बीएसएफ द्वारा यादव को बर्खास्त किए जाने के बाद उनकी पत्नी शर्मिला ने
सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा, उसका
(यादव) कोर्ट मार्शल कर दिया गया है। उसने जवानों के हित में ये कदम उठाया
था और देश को अपना खाना दिखाया था। इसके बाद कोई भी मां अपने बच्चे को फौज
में भेजेगी क्या? उसने ऐसा कौन सा गुनाह किया था जो उसकी 20 साल की
सर्विस हो गई थी और उसको डिसमिस कर दिया गया। सरकार को चाहिए था कि उसको
बाइज्जत घर भेज दे, सरकार ने ये बहुत गलत किया है। इससे कोई भी मां अपने
बच्चे को सेना में भेजने से डरेगी।
वायरल हुआ था तेज बहादुर का वीडियो:
ज्ञातव्य है कि बीएसएफ के जवान तेज बहादुर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला था। इस वीडियो में तेज बहादुर ने सेना के मेस में जवानों को खराब खाना दिए जाने की शिकायत की थी।
ज्ञानवापी मस्जिद मामले में आज अदालतों में होगी महत्वपूर्ण सुनवाई
उच्च गुणवत्ता वाले पाठ्यक्रमों को प्रौद्योगिकी के माध्यम से किया सकेगा वितरित : धर्मेंद्र प्रधान
NIA कोर्ट आज यासीन मलिक पर करेगी फैसला
Daily Horoscope