सुलतानपुर।छुट्टी के बाद स्कूल से घर लौट रहे कक्षा 5 के एक छात्र और छात्रा का रास्ते से अपहरण हो जाने की सूचना पर इलाके में हड़कम्प मच गया । आनन-फानन डायल हंड्रेड और ग्रामीणों की सक्रियता से बच्चे बरामद कर लिये गये जबकि अपहरणकर्ता फरार हो गया । फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है ।
बताते चलें कि लम्भुआ कोतवाली के गोपालपुर मधैया के मालीपुरवा के रहने वाले अनिल तिवारी का 10 वर्षीय पुत्र नितिन कुमार और उसी गांव के रहने वाले भूलेश की 8 वर्षीय पुत्री रोज की तरह गुरुवार को भी प्राथमिक विद्यालय गोपालपुर मधैया पढने गये थे । कक्षा पांच में पढने वाले दोनों छात्र और छात्रा छुट्टी के बाद वापस घर जा रहे थे कि रास्ते में मिले एक बाइक सवार अज्ञात व्यक्ति ने दोनों से कहा कि उन्हे मास्टर जी ने बुलाया है । मासूम बच्चे उस व्यक्ति के झांसे में आ गये और बाइक पर बैठ लिये । जब काफी देर तक बच्चे घर नही पहुंचे तब परिजनों को चिन्ता होने लगी और उन्होने खोज खबर शुरू कर दी । पूछताछ में परिजनों को पता चला कि कोई ब्लू कलर की बाइक और सफेद शर्ट पहने व्यक्ति उन बच्चों को बैठाकर ले जा रहा था । इस जानकारी पर परिजनों के होश उड़ गये । आनन-फानन यह सूचना पुलिस के 100 नम्बर पर दी गई।
डायल 100 की गाड़ी तत्काल सक्रिय हुई और बाइक सवार के जाने वाले रास्ते पर दौड़ पड़ी । उधर स्कूल से अनजान रास्ते की तरफ ले जाते देख दोनों बच्चे खतरा महसूस कर गये । लड़का कयामुद्दीनपुर के पास और लड़की रजवाड़े रामपुर के पास से बरामद हुई । बताया जा रहा है कि बच्चे हिम्मत दिखाकर अपहरणकर्ता के चंगुल से भाग निकले।
ग्रामीणों की भीड़ जुटती देख अपहर्ता फरार हो गया । फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपहरणकर्ता की तलाश शुरू कर दी है।
तिहाड़ जेल से बाहर आए सीएम केजरीवाल, कोर्ट से इन शर्तों पर मिली है जमानत
एक बार फिर सत्य की हुई जीत : आम आदमी पार्टी
ज्ञानवापी मामले में तहखाने की छत पर नमाज रोकने से अदालत का इनकार
Daily Horoscope