नई दिल्ली। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करने वाले पूर्व वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने अब अपने सुर बदल लिए हैं। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भाजपा को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रभावशाली शख्सियत वाला कहा था। अब उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सात चरणों का इस्तेमाल मतदाताओं का ध्रुवीकरण करने के लिए किया। [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
मोदी को सबसे प्रभावशाली राजनीतिक व्यक्तित्व के तौर पर उभरने वाला बयान देने के एक दिन बाद चिदंबरम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की हार की एक वजह मजबूत सांगठनिक ढांचे का नहीं होना है। चिदंबरम ने चुनाव प्रचार के दौरान दिए मोदी के ‘कब्रिस्तान एवं श्मशान’ वाले बयान का हवाला देते हुए कहा कि चुनाव में इस तरह टिप्पणियों का इस्तेमाल किया गया। उत्तर प्रदेश के पहले दो चरणों में अल्पसंख्यकों की मौजदूगी बडी थी और मोदी संभलकर बोले, बाद में शैली बदल गई।
भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान और छत्तीसगढ़ उम्मीदवारों को लेकर हुआ मंथन - जल्द आ सकती है सूची
पश्चिमी उत्तर प्रदेश एक अलग राज्य हो और मेरठ उसकी राजधानी बने : संजीव बालियान
अजय माकन बने कांग्रेस के नये कोषाध्यक्ष
Daily Horoscope