• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सांसद रंजीता पर हमले को लेकर भाजपा गहलोत सरकार पर बरसी, राज्यमंत्री के बेटे पर लगाया आरोप

BJP slams Gehlot government for attacking MP Ranjita, accuses Minister of State son - India News in Hindi

नई दिल्ली । राजस्थान के भरतपुर से लोकसभा सांसद रंजीता कोली पर खनन माफिया द्वारा किए गए हमले को लेकर भाजपा ने अशोक गहलोत सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए यह आरोप लगाया कि पूरे देश के चुनाव के लिए कांग्रेस राजस्थान से पैसा इकट्ठा करने में लगी हुई है। भाजपा अपने सांसद पर हुए इस हमले के मुद्दे को सोमवार को सदन में भी उठाने जा रही है। केंद्रीय मंत्री एवं राजस्थान से लोक सभा सांसद अर्जुन राम मेघवाल ने भाजपा सांसद पर हमले की निंदा करते हुए यह आरोप लगाया कि राजस्थान में खनन माफिया सक्रिय है और उनका दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वो संसद सत्र के दौरान एक सिटिंग सांसद पर हमला करते हैं।

उन्होंने कहा कि यह उनके सांसद पर पहला नहीं चौथा हमला है। मेघवाल ने कहा कि राजस्थान की सरकार दो गुटों में बंटी हुई है और कानून व्यवस्था के मामले में पूरी तरह से विफल हो गई है। केंद्रीय मंत्री ने गहलोत सरकार के एक राज्यमंत्री पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यमंत्री का बेटा खनन माफिया और भूमाफिया से मिला हुआ है और उसी को रोकने के लिए हमारी सांसद (रंजीता कोली) वहां गई हुई थीं।

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में सरकार के सरंक्षण में पीएफआई की गतिविधियां चल रही हैं और अवैध खनन माफिया भी काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे देश में चुनाव लड़ने के लिए राजस्थान को बेच कर पैसा इकट्ठा करने में लगी है।

भाजपा इस मुद्दे को सदन में भी उठाने जा रही है। राजस्थान से ही लोक सभा सांसद जसकौर मीणा अपने सहयोगी सांसद पर हुए हमले के मसले को सोमवार को शून्यकाल के दौरान लोकसभा में उठाने जा रही है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-BJP slams Gehlot government for attacking MP Ranjita, accuses Minister of State son
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: rajyavardhan singh rathore, mp ranjita, ashok gehlot, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved