नई दिल्ली । बिहार के वैशाली जिले में रविवार शाम भीषण सड़क हादसा हुआ। इस भीषण सड़क हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई। इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए मुआवजे का ऐलान किया है, तो वहीं केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। रविवार शाम बिहार के वैशाली जिले में हुए भीषण सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने गहरा दुख जताया है, इसके साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और प्रत्येक घायल व्यक्ति को 50,000 रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बिहार के वैशाली में हुआ हादसा दु:खद है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायल जल्द स्वस्थ हों। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
वहीं इस हादसे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि बिहार के वैशाली जिले में सड़क दुर्घटना की दु:खद सूचना से आहत हूं। दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।
गौरतलब है कि बिहार के वैशाली जिले में रविवार की रात महनार हाजीपुर मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक चालक ने सड़क किनारे पूजा कर रहे लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में बच्चों समेत 8 लोगों की मौत हो गई तथा कई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
--आईएएनएस
गांव-गरीब, किसान, और मध्यम वर्ग के साथ ही सभी के सपनों को पूरा करने वाला है बजट-मोदी
बजट में वित्तमंत्री ने की कई बड़ी घोषणाएं, जानिए बजट की 10 प्रमुख बातें..खबर सहित तस्वीरें
आम बजट : नई कर व्यवस्था में 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं
Daily Horoscope