• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पद्मावत पर हिंसक प्रदर्शन, मॉल में फेंका पेट्रोल बम, नोएडा से करण ठाकुर अरेस्ट

Between the fear Film  Padmavat released, but not released in these 5 states - India News in Hindi

नई दिल्ली। चार राज्यों को छोडक़र देशभर के सिनेमाघरों में गुरुवार को विवादित फिल्म पद्मावत को रिलीज कर दिया गया, लेकिन फिल्म का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुजरात, बिहार, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गोवा में फिल्म न दिखाए जाने के बावजूद देशभर में करणी सेना का उग्र प्रदर्शन जारी है। देश में जगह-जगह राजपूत समाज के लोग तलवार लहरा रहे है।

कई जगह दुकानों को बंद करवा दिया गया है और सडक़ पर जाम लगा दिया है। कई जगह से आगजनी की खबरे भी आ रही है। गुजरात के आणंद जिले में हाइवे पर टायरों को जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। उदयपुर में टाउन हॉल के बाहर दुकानों में तोडफ़ोड़ की गई। वहीं, लखनऊ में करणी सेना द्वारा विरोध में फूल बांटने, सीतापुर में सिनेमा हॉल मालिक की कार तोडऩे के बाद चंदौली में एक मल्टीप्लेक्स पर पेट्रोल बम फेंके जाने की खबर है।

हमले के बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। वहीं, वाराणसी में भी एक शख्स ने खुद को आग लगाने की कोशिश की, जिसे पुलिस ने समय रहते गिरफ्तार कर लिया। करणी सेना के यूपी अध्यक्ष को पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है।



LIVE

-करणी सेना का यूपी अध्यक्ष करण ठाकुर नोएडा से गिरफ्तार।

-उत्तर प्रदेश में पेट्रोल बम से हमला, किसी के घायल होने की खबर नहीं।

-उत्तर प्रदेश में पद्मावत की रिलीज को देखते हुए पूरे राज्य में हाईअलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस महानिदेशक कार्यालय के अधिकारियों का दावा है कि अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा न जाए। पुलिस की तैयारी के बावजूद लखनऊ , इलाहाबाद और कुछ अन्य शहरों में सिनेमा हॉल मालिकों ने उपद्रवियों के डर से पद्मावत की रिलीज से इनकार किया है।

-सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बावजूद संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म पद्मावत गुरुवार को मध्य प्रदेश में रिलीज नहीं हो पाई है। वहीं, सिनेमाघर मालिक राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात करने के बाद कोई फैसला होने की बात कह रहे हैं।

-हरियाणा और पंजाब के मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघरों के अंदर और बाहर तैनात सशस्त्र पुलिसकर्मियों और निजी रक्षकों के बीच गुरुवार को फिल्म पद्मावत्त की स्क्रीनिंग दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया के साथ शुरू हुई।

- उत्तर प्रदेश के वाराणसी में फिल्म पद्मावती के विरोध के लिए सिगरा स्थित आईपी मॉल के बाहर एक युवक ने मिट्टी का तेल छिडक़कर आग लगाने की कोशिश की। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग लगाने से रोका और युवक को गिरफ्तार किया। वहीं, पुलिस ने इस मामले में 6 लोगों को हिरासत में ले लिया है।

-बिहार के नालंदा में राजपूत समुदाय के हजारों लोगों ने पद्मावती के विरोध में हाथों में तलवारें निकालकर सडक़ों पर विरोध-प्रदर्शन किया। नालंदा के एकंगरसराय, वेन और परवलपुर में करणी सेना के समर्थकों ने तलवार, भाला, गड़ासा लेकर चक्का जाम किया और दुकानें बंद कराईं।

-राजस्थान में पद्मावत का जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है। उदयपुर में टाउन हॉल के बाहर दुकानों में तोडफ़ोड़ की गई। बंद के आह्वान के बाद दुकानें खुली होने से प्रदर्शन कर रहे करणी सेना के कार्यकर्ताओं भडक़ गए और तोडफ़ोड़ की। राजस्थान में जगह-जगह करणी सेना के कार्यकर्ता जमा हैं।

- उदयपुर, राजस्थान: फिल्म पद्मावत का विरोध कर रहे लोगों ने की दुकानों में तोड़फोड़।

- मुजफ्फरपुर, बिहार: फिल्म पद्मावत के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने हवा में लहराईं तलवारें।

- राजस्थान: जयपुर में फिल्म पद्मावत के खिलाफ करणी सेना का विरोध-प्रदर्शन।

- पद्मावत: सुप्रीम कोर्ट में चार राज्यों के खिलाफ दाखिल की गई अवमानना याचिका, याचिकाकर्ता का कहना है कि ये चार राज्य कानून व्यवस्था को बनाए रखने के अपने कर्तव्य को निभाने में विफल हुए हैं।

- फिल्म पद्मावत को लेकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन करने के लिए करणी सेना के तीन सदस्यों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गई अवमानना याचिका।

- ऐसी फिल्में नहीं बनाई जानी चाहिए। इसकी ऐतिहासिक वैल्यू क्या है? जीरो। उन्होंने कहा कि इसका इतिहास से कोई लेना-देना नहीं है, तो फिर आप इसे क्यों बना रहे हो? राहुल गांधी इस पर कोई स्टैंड क्यों नहीं ले रहे हैं: फिल्म पद्मावत को लेकर सुब्रमण्यन स्वामी, बीजेपी

- गुजरात: फिल्म पद्मावत के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए गांव वालों ने ब्लॉक किया अमरेली-राजुला-पीपावाव स्टेट हाइवे।

- अहमदाबाद, गुजरात: फिल्म पद्मावत दिखाने वाले सिनेमाघरों के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा।

-देश के 75 प्रतिशत मल्टीप्लेक्स मालिकों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया ने 5 राज्यों में फिल्म नहीं दिखाने का फैसला किया है।

-राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, गोवा और बिहार में फिल्म रिलीज नहीं हुई।

-संजय लीला भंसाली की चर्चित फिल्म पद्मावत सुबह 7 बजे सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

-महाराष्ट्र के मुंबई में 100 से ज्यादा करणी सेना के कार्यकर्ता हिरासत में। मुंबई पुलिस ने बुधवार को भी 50 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था।

-जौहर की धमकी के बाद चित्तौडगढ़ किला आज बंद। चित्तौडगढ़ किले की सुरक्षा बढ़ाई गई।

-स्कूली बस पर हमले के बाद गुरुग्राम के कुछ बड़े स्कूलों ने स्कूल को रविवार तक बंद करने का फैसला लिया है। जिन स्कूलों ने बंद करने का फैसला लिया है, उनमें पाथवेज स्कूल, जी.डी.गोयंका स्कूल, शिव नाडर स्कूल और दिल्ली पब्लिक स्कूल शामिल हैं।

-नोएडा में भी कई स्कूलों को रविवार तक के लिए बंद करने का फैसला लिया है।

-दिल्ली और दिल्ली-एनसीआर में भी कई स्कूलों ने रविवार तक छुट्टी का ऐलान किया है।

-करणी सेना ने बुलाया देशव्यापी बंद।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Between the fear Film Padmavat released, but not released in these 5 states
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: padmavat, padmavat row, padmavat released, rajasthan, madhya pradesh, goa, gujarat, bihar, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved