टोंक। विकास अधिकारी आरडी विजय ने सोमवार को पीपलू तहसील के ग्राम जौंला, डारड़ातुर्की पंचायत मुख्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान विकास अधिकारी दस बजे जौंला के अटल सेवा केन्द्र पहुंचे तब अटल सेवा केन्द्र के ताला लगा मिला तो उन्होंने पंचायत पदेन सचिव को कॉल किया तो वह घरेलू कार्य से मेडिकल पर रहना बताया। अटल सेवा केन्द्र पर केवल चौकीदार मौके पर मिला।
थोड़ी देर बाद सरपंच कालू मीना मौके पर आए, जिसके बाद वह बैरवा मोहल्ले में चल रहे सीसी सडक़ के कार्य का अवलोकन किया। जहां सडक़ कार्य मापदण्ड़ो पर नहीं होने पर उन्होंने संवेदक को फटकार लगाई और कार्य बंद करने को कहा। जिस पर संवेदक ने पुन: यह कार्य गुणवत्ता से मापदंड के अनुसार कराना शुरू कर दिया। इसके बाद ही विकास अधिकारी मौके पर से सरपंच कालू मीना व मोहल्ले वालों को जिम्मेदारी देते हुए रवाना हुए। इसके बाद विकास अधिकारी ग्राम पंचायत मुख्यालय डारड़ातुर्की 11 बजे पहुंचे। अटल सेवा खुला हुआ था, जहां विधिवत पंचायत के कार्य होने सहित ई-मित्र भी चालू था। विकास अधिकारी ने यहां भी चल रहे सीसी सडक़ कार्य का बारीकी से खड्डा खुदाई करके जांचा, जिमसें कार्य सही पाया गया। इस मौके सरपंच कल्पना गुर्जर, सचिव प्रहलाद बैरवा मौजूद थे।
UPSC टीचर अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल,बोले- 'शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देश्य'
किसानों का दिल्ली कूच : बॉर्डर पर हो रही है चेकिंग, लगा हुआ है लंबा जाम, बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद
कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल हिंसा प्रभावित संभल के लिए हुआ रवाना, पुलिस ने रोका, 10 दिसंबर तक दौरा स्थगित
Daily Horoscope