• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सेक्टर 17 की मल्टीलेवल पार्किंग के लिए भी नीलामी 24 अप्रैल को

Auction for Sector 17s Multilevel Parking on April 24 - Chandigarh News in Hindi

चंडीगढ़। शहर की 25 पेड पार्किंग्स और सैक्टर-17 की मल्टीलेवल पार्किंग को चलाने के लिए निगम ने 24 अप्रैल को नीलामी रखी है। निगम ने इच्छुक आवेदकों को ई-नीलामी के लिए कहा है। इसके अलावा 24 अप्रैल को निगम कार्यालय में बोली लगाई जा सकेगी। उल्लेखनीय है कि पिछले लंबे समय से यह पेड पार्किंग खाली पड़ी हैं और निगम को लाखों के राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है। स्मार्ट पार्किंग स्थलों के निर्माण की योजना सफल न होते देख अब निगम ने पेड पार्किंग स्थलों की दरें बढ़ाने की योजना बनाई है। पिछले साल निगम में सत्ता में आने के बाद भाजपा ने कांग्रेस के समर्थन से पेड़ पार्किंग स्थलों की दरें बढ़ाने के एजैंडे को खारिज कर दिया था। इसके स्थान पर पार्किंग स्थलों के निजीकरण की वकालत की थी। पूर्व मेयर अरुण सूद व कांग्रेस के पार्षदों ने कहा था कि पार्किंग स्थलों को निजी कम्पनियों के हवाले कर उन्हें वहां विज्ञापन लगाने की अनुमति दी जाए। वे पार्किंग स्थलों की देखरेख करें और विज्ञापन शुल्क के रूप में निगम को राजस्व मिलता रहेगा। इन सब योजनाओं को सिरे न चढ़ता देख अब निगम अधिकारियों ने पुन: पार्किंग स्थलों की दरें बढ़ाने का प्रस्ताव तैयार किया है। घंटे के हिसाब से शुल्क लिया जाएगा नगर निगम ने अब घंटे के हिसाब से पार्किंग की दरें तय करने की योजना बनाई है। अगर यह योजना लागू होती है तो निगम को प्रतिवर्ष 50 करोड़ रुपए तक का अतिरिक्त राजस्व मिल सकता है। नए प्रोपोजल के अनुसार दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग शुल्क 5 रुपए और चारपहिया वाहनों के लिए 10 रुपए होगा। एलांते मॉल के बाहर अन्य पार्किंग स्थलों की अपेक्षा प्रति घंटे की दर से दो गुणा अधिक शुल्क लिया जाएगा। सैक्टर-17 में प्रति घंटा की पार्किंग में चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग चार घंटे के लिए 10 रुपए और इससे अधिक समय के 20 रुपए लिए जाएंगे। दोपहिया वाहनों के लिए 5 रुपए पहले चार घंटे के लिए और आठ घंटे के लिए 10 रुपए शुल्क लिया जाएगा। 2011 में पेड पार्किंग व्यवस्था चालू हुई थी और अब करीब 7 वर्ष बाद इसके शुल्क में वृद्धि की गई है। अब टैंडर अलाट होने के बाद घंटे तक पार्क करने के लिए 10 रुपए देने होंगे और उसके बाद हर दो घंटे के अतिरिक्त समय के लिए 10 रुपए की वृद्धि होगी। अभी तक यह शुल्क 5 रुपए ही था। दोपहिया वाहन चालकों को चार घंटे की पार्किंग के 2 रुपए की बजाय 5 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अतिरिक्त प्रति दो घंटे के 5 रुपए लेने का प्रस्ताव है। अब 13 घंटे या उससे अधिक समय तक वाहन पार्क करने के लिए 50 रुपए देने होंगे। ये दरें वर्ष 2017-18 के लिए हैं। 3 वर्ष के लिए दिया जाएगा ठेका बैठक में शहर के सभी 25 पार्किंग स्थल व मल्टीलेवल पार्किंग को अलग-अलग सिंगल टैंडर के माध्यम से अलॉट किया जाएगा। इसके लिए पहले एक्सप्रैशन आफ इंट्रस्ट आमंत्रित किए जाएंगे व उनकी तकनीकी जांच के बाद ही पार्किंग स्थलों के संचालन के ठेके अलाट होंगे।

अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Auction for Sector 17s Multilevel Parking on April 24
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: auction for sector 17s multilevel parking on april 24, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, chandigarh news, chandigarh news in hindi, real time chandigarh city news, real time news, chandigarh news khas khabar, chandigarh news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

हरियाणा से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved