नई दिल्ली। बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन में शामिल दलों के बीच दरार चौड़ी अब नजर आने लगी है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार के बीच अब बातचीत भी बंद हो गई है। खबरों के मुताबिक अगर सरकार पर संकट आया तो नीतीश कुमार खुद भी पद छोड़ सकते हैं। लेकिन, सबसे बड़ा सवाल यही बना हुआ है कि बिहार में सत्ताधारी महागठबंधन इस मुसिबत से कैसे पार पाएगा। क्या बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव खुद इस्तीफा देंगे या नीतीश कुमार उन्हें बर्खास्त करेंगे। पर्दे के पीछे तमाम सियासी कोशिशों के बावजूद इस मसले पर अभी तक कोई हल नहीं निकल पाया है। वहीं, नीतीश की ओर से लालू को चार दिन का अल्टिमेटम भी खत्म हो गया है, लेकिन लालू इस बात पर अड़ हुए है कि उनका बेटा इस्तीफा क्यों दें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दूसरी ओर, विपक्षी दल लगातार तेजस्वी के इस्तीफे की मांग कर रहे है। हालांकि, इस पूरे मसले पर नीतीश ने अभी तक चुप्पी नहीं तोड़ी है। इस बीच जेडीयू ने रविवार को एक बार फिर अपने विधायकों की मीटिंग बुलाई है। माना जा रहा है कि कल होने वाली बैठक में नीतीश बड़ा फैसला ले सकते है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नीतीश कुमार ने अपने दल के वरिष्ठ नेताओं सहित कांग्रेस को साफ कह दिया है कि तेजस्वी को जाना ही होगा। कांग्रेस लगातार पर्दे के पीछे से दोनों दलों के बीच सुलह की कोशिश में लगी हुई है। कांग्रेस के एक सीनियर नेता के अनुसार लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के बीच आमने-सामने बात कराने की कोशिश की जा रही है। उनका दावा है कि अगर दोनों नेता एक साथ 5 मिनट भी बैठ गए तो मुद्दे का हल निकल जाएगा। लेकिन, दोनों नेताओं के बीच बातचीत पिछले कुछ दिनों से बंद है।
इससे पहले शनिवार को एक सरकारी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद नहीं आए थे। कार्यक्रम में उनकी कुर्सी और टेबल पर उनकी नेम प्लेट भी लगी हुई थी। पटना में विश्व युवा कौशल दिवस के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ उनके मंत्रिमंडल के कई सहयोगी भी पहुंचे। राजद कोटे के मंत्री विजय प्रकाश भी कार्यक्रम में पहुंचे, लेकिन तेजस्वी नहीं पहुंचे। तेजस्वी के नहीं आने की सूचना के बाद उनकी नेम प्लेट को हटा दिया गया। इसके पूर्व मंत्रिमंडल की बैठक में भी नीतीश और तेजस्वी के बीच दूरी नजर आई थी। दोनों नेता शनिवार को मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल तो जरूर हुए, परंतु दोनों के बीच दूरी बनी रही।
कोरोना टीकाकरण से संबंधित नहीं हैं कर्नाटक, यूपी में हुई मौत - स्वास्थ्य मंत्रालय
लाल किले में मृत कौओं में बर्ड फ्लू की पुष्टि, 26 जनवरी तक पर्यटकों के लिए रहेगा बंद
बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने सवाल क्या पूछे, राहुल गांधी भाग गए - जावडेकर
Daily Horoscope