नई दिल्ली। अमेरिका में अपना इलाज करवाने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भारत लौट आए हैं। वो पिछले कुछ समय से यहां रहकर गंभीर बीमारी का इलाज करा रहे थे। अपने स्वदेश लौटने के बारे में जेटली ने खुद एक लाइन का ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
बता दें, अस्वस्थ होने के कारण अरुण जेटली इस साल अंतरिम बजट भी पेश नहीं कर पाए थे। उनकी गैर-हाजिरी में कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने एक फरवरी को संसद में अंतरिम बजट पेश किया था। हालांकि अमेरिका में रहने के दौरान भी जेटली अपने फेसबुक ब्लॉग और ट्विटर से विभिन्न राजनीतिक मुद्दों पर विपक्षी दलों और उनकी नीतियों पर हमला बोलते रहे थे।
हाल ही में उन्होंने ट्रिपल तलाक को लेकर कांग्रेस के यू-टर्न पर उसे आड़े हाथों लेते हुए ब्लॉग लिखा था और उसकी तुलना चर्चित शाहबानो केस से की थी।
महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप: नीतू, निखत़, लवलीना व स्वीटी ने सेमीफाइनल जीते, अब फाइनल पंच...देखें तस्वीरें
इस घर में 19 मार्च को रूका था अमृतपाल, पनाह देने वाली महिला गिरफ्तार
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
Daily Horoscope