ऊना। हिमोत्कर्ष साहित्य संस्कृति एवं जनकल्याण परिषद ऊना ने अमोदनी महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत वर्ष 2017-18 के लिए आवेदन आमंत्रित करने की तिथि को आगे बढ़ाते 20 मार्च कर दी है। चयनित महिलाओं को हर दूसरे माह एक-एक हजार रुपए का राशन वितरित किया जाएगा। यह जानकारी संस्था के जिलाध्यक्ष कर्णपाल सिंह मनकोटिया ने दी। मनकोटिया ने बताया कि जिला ऊना के पांचों विकास खंडों से 12-12 महिलाएं तथा पांचों कमेटी क्षेत्रों से दो-दो पात्र महिलाओं का चयन किया जाना है। उन्होंने बताया कि आवेदनकर्ता महिला की आयु 45 वर्ष से कम हो, उसे किसी प्रकार की सरकारी सहायता न मिलती हो, प्रपत्र के साथ पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड की कॉपी तथा दो फोटो लगानी होगी।
[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
उन्होंने बताया कि जिन महिलाओं को पिछले चार वर्षो में किसी भी वर्ष राशन के लिए चयनित किया जा चुका है, वह दूसरी बार राशन के लिए पात्र नहीं होंगी। उन्होंने उक्त पुण्य के कार्य में अपना सहयोग देने वाले दानी सज्जनों से भी अपील की है कि वे अपना चैक या कैश पहली अप्रैल से कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड : पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, मांगी 14 दिनों की रिमांड
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली, चौथे आरोपी की हुई पहचान
हर चुनाव में ईवीएम का दुरुपयोग होता रहा है : कपिल सिब्बल
Daily Horoscope