नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को एक बड़ा झटका लगा। दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने पीडब्ल्यूडी स्कैम में केजरीवाल के साढू के बेटे विनय बंसल को गिरफ्तार किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एसीबी ने यह गिरफ्तारी गुरुवार सुबह की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
दरअसल, एंटी करप्शन ब्रांच (एसीबी) ने पिछले साल जून माह में लोक निर्माण विभाग (बीडब्ल्यूडी) में घोटाले को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की थी। इनमें से एक एफआईआर में केजरीवाल के साढू सुरेंद्र बंसल की कंपनी रेणु कंस्ट्रक्शन्स का भी नाम है।
केजरीवाल के साढू सुरेंद्र बंसल पर पीडब्ल्यूडी में फर्जीवाड़े के आरोप लगे थे, लेकिन बीते साल ही उनकी मौत हो गई थी। उल्लेखनीय है कि इस कथित घोटाले में आरोप है कि केजरीवाल के साढू की कंपनी ने सडक़ और सीवर के ठेकों में अनियमितताएं की। कंपनी ने फर्जी बिल लगाकर सरकार को 10 करोड़ का चूना लगाया।
इस सिलसिले में 24 मई को एसीबी ने 10 करोड़ रुपए के पीडब्ल्यूडी घोटाले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिवंगत साढू सुरेंद्र कुमार बंसल के निवास पर छापा मारा था। एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि यह छापेमारी बंसल के निवास व एजेंसी की जांच के दायरे में आए प्रमोटरों के दो अन्य कार्यालयों पर की गई। छापेमारी के दौरान जांचकर्ताओं ने कई दस्तावेज जब्त किए थे।
दिल्ली की अदालत को एसीबी ने भी उस वक्त बताया था कि उसने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा अन्य के खिलाफ कथित पीडब्ल्यूडी घोटाला मामले में दर्ज शिकायत पर तीन एफआइआर दर्ज की हैं। इसके साथ ही अदालत ने एसीबी को शिकायकर्ता पर खतरे का नए सिरे से आकलन करने का निर्देश दिया था। एसीबी ने कोर्ट को बताया कि उसने इस मामले में तीन प्राथमिकी दर्ज करते हुए कई ठिकानों पर छापेमारी करते हुए कई दस्तावेजों को जब्त किया था।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा, कार्यवाही की बहुलता जनहित में नहीं, 118 को 1 में शामिल किया
पंजाब में नशे के खिलाफ निकाली साइकिल रैली, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिखाई हरी झंडी
भाजपा के लोकसभा सदस्य अर्जुन सिंह तृणमूल कांग्रेस में शामिल
Daily Horoscope