• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अमित शाह बोले 'यूपी हुआ दंगा मुक्त, चारों तरफ दिख रहा परिवर्तन'

Amit Shah said UP became riot free, change visible all around - India News in Hindi

बस्ती । केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा यूपी को दंगामुक्त बनाकर विकास को और गति दी। अब चौतरफा यहां परिवर्तन दिख रहा है।

शाह शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बस्ती के अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद खेल महाकुंभ का शुभारंभ तथा शिवहर्ष किसान पीजी कॉलेज के मैदान से 189 करोड़ रुपये लागत वाली 94 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करने के बाद यहां आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था से लेकर खेती, शिक्षा, उद्योग, इंफ्रास्ट्रक्च र हर क्षेत्र में यूपी में विकास हुआ है। कहा कि यूपी दंगा मुक्त हो गया है।

अमित शाह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद कहीं भी माफिया नहीं दिखता है। माफिया का तो सफाया हुआ ही है, पलायन का भय दिखाने वाले खुद ही पलायित हो गए। पहले यूपी में पुलिसवाले बाहुबलियों को देखकर डरते थे लेकिन आज पुलिस को देखते ही बाहुबली गले में पट्टी लटकाकर कहते हैं, हम शरण में हैं, हमें गोली मत मारो। यह परिवर्तन भाजपा की योगी सरकार के कारण आया है।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने किसानों का 36 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है। 435 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न खरीद कर किसानों को 80 हजार करोड़ रुपये का भुगतान सीधा उनके बैंक खातों में किया है। पीएम किसान सम्मान निधि के तहत यूपी के 2.53 करोड़ किसानों को 37 हजार करोड़ रुपये की सहायता मिली है। गन्ने का कटोरा कहे जाने इस क्षेत्र में चीनी मिल लगाने का काम हुआ। योगी जी ने 45 कृषि मंडियों को टैक्स फ्री करते हुए 27 मंडियों को कम्प्यूटरीकृत किया है।

शाह ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में यूपी तमाम योजनाओं में नम्बर वन है। स्मार्ट सिटी योजना में यूपी पहले पायदान पर है तो पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, सौभाग्य निशुल्क बिजली कनेक्शन, उज्‍जवला निशुल्क रसोई गैस कनेक्शन, स्वनिधि लोन वितरण, पौधरोपण, धान, गेहूं, आलू, चीनी, आम व आंवला उत्पादन में भी यह प्रदेश देश का सिरमौर है।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पूरे देश में खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि टोक्यो ओलंपिक और पैरालंपिक में देश के खिलाड़ियों ने अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। इन खिलाड़ियों को प्रधानमंत्री का मार्गदर्शन मिला ही, उत्तर प्रदेश सरकार ने भी सम्मान देकर उनका अभिनंदन किया। देश व प्रदेश के नौजवानों में खेल के प्रति भाव पैदा हो, इसके लिए इस तरह के आयोजन हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार की तरफ से हर ग्राम पंचायत में खेल के मैदान बनाए जा रहे हैं, ओपन जिम खोले जा रहे हैं। सीएम योगी ने बताया कि खेल महाकुंभ के आयोजन के साथ ही बस्ती को आज कई विकास परियोजनाओं की सौगात मिल रही है। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Amit Shah said UP became riot free, change visible all around
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: amit shah, amit shah said up became riot free, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved