• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

अमित शाह ने ग्रामीण सहकारी बैंकों के राष्ट्रीय सम्मेलन का किया उद्घाटन

Amit Shah inaugurates the National Conference of Rural Cooperative Banks - India News in Hindi

नई दिल्ली । केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां ग्रामीण सहकारी बैंकों के एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया। ये सम्मेलन सहकारिता मंत्रालय और नेशनल फेडरेशन ऑफ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक्स की तरफ से आयोजित किया गया था। इस मौके परमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्स) को लेकर 5 साल की रणनीति पर काम करने की जरूरत है। इसके लिए कम्प्यूटरीकरण का काम भी किया जा रहा है। अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि अगर हम पूरे देश के अंदर सहकारिता आंदोलन फैलाना चाहते है, देश की हर तहसील और पंचायत तक इस आंदोलन को ले जाना चाहते हैं तो हमें अलग से रणनीति तैयार करनी होगी। इन्ही सम्मेलनों में इस तरह की रणनीति पर विचार हो सकता है।

सहकारिता मंत्री ने आगे कहा कि कुछ राज्य ऐसे हैं, जहां हर स्तर पर सहकारिता आंदोलन फला और फूला। जबकि कई राज्य ऐसे भी हैं जहां सहकारिता आंदोलन संघर्ष कर रहा है। यही नहीं कई राज्यों में ये आंदोलन सिर्फ किताबों तक सीमित होकर रह गया है। इसकी लिए अब लंबी रणनीति पर विचार करने की जरूरत है। उन्होंने ये भी कहा कि ग्रामीण भारत को देश के अर्थतंत्र से जोड़ने में ग्रामीण सहकारी बैंकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

इस मौके पर अमित शाह ने कुछ राज्य सहकारी बैंकों, जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों और पैक्स को अच्छे प्रदर्शन के लिए पुरस्कार भी प्रदान किए। दरअसल नेशनल फेडरेशन ऑफ स्टेट कोऑपरेटिव बैंक्स अपने सदस्यों, शेयरधारकों और मालिकों की उपलब्धियों को बढ़ावा देने के साथ साथ उनके हितों को आगे ले जाने के लिए मंच प्रदान करता है।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Amit Shah inaugurates the National Conference of Rural Cooperative Banks
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: amit shah, national conference, rural cooperative banks, amit shah inaugurates the national conference of rural cooperative banks, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved