बीकानेर। केन्द्रीय वित्त एवं कंपनी मामलात राज्यमंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि रेल यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा बढ़े, इसके लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।
केन्द्रीय राज्यमंत्री शनिवार को बीकानेर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 व 3 पर नवनिर्मित लिफ्ट के शुभारंभ समारोह के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा व सुविधा का प्राथमिकता से ध्यान रखा जा रहा है, यह लिफ्ट इसी श्रृंखला का भाग है। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर एस्केलेटर की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी। मेघवाल ने कहा कि यहां इलेक्ट्रिक लोकोशेड के संबंध में प्रस्ताव भिजवाए गए हैं। [ अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 2 व 3 पर नवनिर्मित यह लिफ्ट 1 हजार 360 किलोग्राम वजन उठा सकती है। निकट भविष्य में प्लेटफॉर्म नंबर 4 व 5 पर भी लिफ्ट की सुविधा प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर डीआरएम राजीव सक्सेना, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, सीनियर डीईएन एन के शर्मा, मोहन सुराणा, डॉ.मीना आसोपा, सुरजाराम नायक, रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य अशोक भाटी, अनंत कुमार जैन, नरेश मित्तल, गोपाल अग्रवाल, श्याम सिंह हाडलां, पंकज पंवार, जितेन्द्र सिंह उपस्थित थे।
समुद्र में बढ़ेगी नौसेना की शक्ति, पाक की मदद कर रहा है चीन : नौसेना प्रमुख
दिल्ली में सांस लेना मुश्किल, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- पाबंदियां रहेंगी बरकरार
अर्थव्यवस्था में तेजी के कारण नवंबर में पेट्रोल, डीजल, जेट ईंधन की बिक्री में उछाल
Daily Horoscope