नई दिल्ली। देशभर में गाय को लेकर राजनीति गर्म है। इसी बीच बॉलीवुड
अभिनेता एजाज खान ने एक वीडियो जारी कर गोरक्षकों पर हमला बोला है। एजाज ने
इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर
जमकर निशाना साधा है। अभिनेता एजाज ने वीडिया में कहा कि वे लोग इंसानों को
मार रहे हैं लेकिन अगर वो सच में मर्द हैं तो वे लोग हार्ले डेविडसन को
भारत में बंद करके दिखाएं जो कि गाय की चमड़ी वाली बेल्ट और बाकी सामान बेच
रही है।
रियलिटी शो बिग बॉस के प्रतियोगी रह चुके एजाज कह रहे हैं
कि मैंने एयरपोर्ट से हार्ले डेविडसन का बेल्ट खरीदा है। उन्होंने उसका बिल
भी दिखाया। बेल्ट की कीमत 8 हजार रुपये है। एजाज ने कहा कि मैं गोरक्षकों
से, मोदी जी से और योगी जी से ये बोलता हूं कि हार्ले डेविडसन गाय माता का
बेल्ट बेच रहा है। काऊ लेदर बेल्ट जो पूरे हिंदुस्तान में और पूरे वर्ल्ड
में बिक रहा है। एजाज ने कहा कि किसी गाय का कान कट गया है, किसी की सींग
कट गया है, कोई बीमार है, जाकर उनका तो इलाज कराओ। खाली बातें करते हो।
समुद्र में बढ़ेगी नौसेना की शक्ति, पाक की मदद कर रहा है चीन : नौसेना प्रमुख
पीएम मोदी की तरफ से राष्ट्रपति पुतिन को मिला भारत यात्रा का निमंत्रण : क्रेमलिन
अर्थव्यवस्था में तेजी के कारण नवंबर में पेट्रोल, डीजल, जेट ईंधन की बिक्री में उछाल
Daily Horoscope