• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

फर्रुखाबाद में दो लड़कियों की मौत पर बोले अजय राय, यूपी में बच्चियों के ऊपर आफत

Ajay Rai spoke on the death of two girls in Farrukhabad trouble for girls in UP - India News in Hindi

चंदौली । यूपी के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बुधवार को गाजीपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने फर्रुखाबाद में दो लड़कियों की हुई मौत को लेकर सरकार को घेरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय बुधवार को गाजीपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया कि महात्मा गांधी ने 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो अभियान की शुरुआत की थी, उसके तहत सैयदराजा में जो हमारे पूर्वज शहीद हुए हैं, उनको नमन और श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
उत्तर प्रदेश की फर्रुखाबाद में दो लड़कियों की हुई मौत को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि, उत्तर प्रदेश सरकार में दलितों और पिछड़ों के ऊपर अत्याचार हो रहा है। खासतौर पर बच्चियों के ऊपर आफत आई हुई है। उनके साथ अमानवीय कृत किया जा रहा है। पूरी सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है और जंगलराज कायम है।

अमेठी संसदीय क्षेत्र के स्टेशन का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस नेता ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि सिर्फ स्टेशन का नाम बदला जा रहा है, काम कुछ नहीं हो रहा है।

तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने रेलवे को ध्वस्त कर दिया है, इस विभाग को सुधारने की जरूरत है। अश्विनी वैष्णव रेलवे मंत्री नहीं बल्कि रील मंत्री बन चुके हैं।

आगामी 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अजय राय ने कहा कि कांग्रेस ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ने का प्रस्ताव शीर्ष नेतृत्व को दिया है। उन्होंने 10 विधानसभा सीटों पर मिलकर लड़ने और जीत दर्ज करने का दावा किया।

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन का भाजपा में शामिल होने के ऐलान को लेकर कांग्रेस नेता ने भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इंपोर्टेड पार्टी बन गई है, जिसमें वो दूसरे दलों के नेताओं को अपने दलों में शामिल कर रहे हैं।

चंपई सोरेन और हिमंता बिस्वा सरमा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा के पास अपना कोई चेहरा नहीं रह गया है। वो दूसरे दलों के नेताओं को अपने यहां शामिल करके चुनाव लड़ा रहे हैं। भाजपा अब जनता के मन से उतर चुकी है और समापन की तरफ बढ़ रही है।

कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि भाजपा को 2024 लोकसभा में हराया, अब 10 उपचुनाव में भी हराएंगे और फिर 2027 विधानसभा चुनाव में भी जीत दर्ज करेंगे।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ajay Rai spoke on the death of two girls in Farrukhabad trouble for girls in UP
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: ajay rai spoke, death, farrukhabad, trouble for girls, up, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved