• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

रेल मंत्री का वादा, 2022 तक अहमदाबाद मुंबई के बीच दौडऩे लगेगी बुलेट ट्रेन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे गुरुवार को मुंबई-अहमदाबाद हाईस्पीड बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे, जिसकी रफ्तार 350 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि पीएम मोदी और जापानी पीएम गुरुवार को अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन की आधारशिला रखेंगे। वैसे तो वर्ष 2023 तक अहमदाबाद-मुंबई के बीच बुलेट ट्रेन दौडऩे लगेगी। लेकिन, हमारी कोशिश है कि इस प्रोजेक्ट को 15 अगस्त, 2022 तक पूरा कर लिया जाएं। रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने बताय कि गुरुवार को भारतीय रेल दुनिया की एडवांस टेक्नोलॉजी से जुड़ेगी और देश की आर्थिक तरक्की को और स्पीड देगी। भारतीय रेल पिछले चार-पांच दशकों से उस तकनीक से चल रही है, जो अधिकतर विकसित देशों में खारिज की जा चुकी है। भारत में शिन्कान्सेन टेक्नोलॉजी आने से भारतीय रेलवे तेजी से आगे बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि जापान ने बहुत ही सस्ती दरों यानी 0.1 प्रतिशत इंट्रेस्ट पर 50 साल के पीरियड के लिये करीब 88 हजार करोड़ रुपए का लोन दिया है, जो लगभग मुफ्त पड़ेगा। इसके साथ टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के जरिए से भारत में मेक इन इंडिया के तहत सस्ती बुलेट ट्रेनें बनेंगी। इन्हें बाद में एक्सपोर्ट भी किया जा सकेगा और पैसा कमाया जा सकेगा। बुलेट ट्रेन की लागत में कमी आने से उस टेक्नीक से भारतीय रेल नेटवर्क को भी अपडेट बनाया जा सकेगा। इस प्रकार से यह प्रोजेक्ट भारतीय रेलवे की शक्लो-सूरत बदलने वाला होगा। रेल मंत्री ने बताया कि 508 किलोमीटर लंबी लाइन पर 350 किलोमीटर की स्पीड से चलने वाली पैसेंजर ट्रेन के अलावा फल, फूल, सब्जी, दूध और दूसरे जल्द खराब होने वाली वस्तुएं को भी लाने ले जाने के लिये हाईस्पीड मालगाडिय़ों को चलाया किया जाएगा। यह पूछे जाने पर कि भारतीय रेल आज एक्सीडेंट की वजह से जानी जा रही है, ऐसे में बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट कितना सही फैसला होगा। गोयल ने कहा कि 160 साल पुराने रेल सिस्टम को पूरी तरह से बदलने की जरूरत है। बुलेट ट्रेन टेक्नोलॉजी भारतीय रेलवे को यह अवसर मुहैया कराएगी। उन्होंने कहा कि ये वैसा ही जब 1970 में मारुति सुजुकी को लॉन्च किया था। इसके बाद भारत की ऑटोमोबाइल सेक्टर में बदल गया था।
भारतीय को सौंपा बुलेट ट्रेन परियोजना का जिम्मा

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ahmedabad-Mumbai bullet train deadline advanced to 2022: railway minister
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: bullet train, bullet train in india, railway minister, piyush goyal, india first bullet train, ahmedabad to mumbai, railway ministry, high speed rail project, prime minister, narendra modi, japanese prime minister, shinzo abe, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved