• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 2

अब बीजेपी ने बोला तीखा हमला, कहा- कांग्रेस का हाथ, आतंकवाद के साथ

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता अहमद पटेल से जुड़े अस्पताल में कथित आईएस आतंकियों के नौकरी करने के आरोप के बाद मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक ओर कांग्रेस ने शनिवार को सत्तारूढ़ भाजपा पर आरोप लगाया कि वह गुजरात चुनाव की हार से बचने के लिए घृणित प्रयास के तहत राज्यसभा सांसद अहमद पटेल पर आतंकवादियों से संबंध होने का निराधार आरोप लगा रही है। इसके जवाब में शनिवार को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। नकवी ने कहा कि अभी तक हम कहा करते थे कि कांग्रेस का हाथ, भ्रष्टाचार के साथ लेकिन अब लोग कहेंगे कि कांग्रेस का हाथ, आतंकवाद के साथ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल उस अस्पताल से जुड़े थे, जिसमें आतंकी नौकरी करते थे। अहमद पटेल ही भरूच अस्पताल के कर्ता-धर्ता थे। कांग्रेस पर पलटवार करते हुए नकवी ने कहा कि हम राजनीति नहीं, बल्कि राष्ट्रनीति कर रहे हैं। कांग्रेस आतंकियों को संरक्षण देने के मामले में जवाब दे। कांग्रेस मामले में लीपापोती कर रही है। अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी जवाब दें। वहीं, पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने बीजेपी की ओर से अहमद पटेल का इस्तीफा मांग जाने पर हैरानी जताई है। उन्होंने कहा कि अहमद पटेल साल 2014 में ही अस्पताल के ट्रस्टी पद से इस्तीफा दे चुके थे।

पटेल के खिलाफ साजिश रच रही है बीजेपी:कांग्रेस

इससे पहले शनिवार को पटेल के खिलाफ गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा कांग्रेस सांसद के खिलाफ षड्यंत्र रच रही है और भाजपा को अपने अंदर झांकने की जरूरत है। सुरजेवाला ने कहा, सरदार पटेल अस्पताल एक चैरिटेबल अस्पताल है, जिसमें 150-200 कर्मचारी काम करते हैं। न ही अहमद पटेल और न ही उनके परिवार के अन्य सदस्य अस्पताल के ट्रस्टी हैं। वे लोग अस्पताल से होने वाले किसी फायदे से भी नहीं जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि अगर संदिग्ध आतंकवादी के खिलाफ सबूत है तो एटीएस इसकी जांच करे। प्रवक्ता ने कहा, गुजरात के मुख्यमंत्री ने अपनी अक्षमता छुपाने के लिए कांग्रेस नेता अहमद पटेल के खिलाफ साजिश रचने की कोशिश की है और काफी घृणित प्रयास कर उनके खिलाफ आधारहीन आरोप लगाए हैं।

सुरजेवाला ने कहा, कांग्रेस ने हमेशा आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, जबकि भाजपा का इसमें विपरीत रिकॉर्ड रहा है। क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह यह बता सकते हैं कि मार्च 2016 में कैसे उनके नाक के नीचे से दाऊद इब्राहिम की पत्नी भारत आई और यहां से चली भी गई। कैसे महाराष्ट्र सरकार और खुफिया एजेंसी को इसकी भनक तक नहीं लगी और उनको गिरफ्तार नहीं कर पाई? सुरजेवाला ने कहा कि मध्यप्रदेश में गिरफ्तार कुछ आईएस एजेंटों के भाजपा के साथ संबंध थे। उन्होंने कहा, महाराष्ट्र के एक भाजपा नेता एकनाथ खड़से को दाऊद के साथ कथित संबंधों के लिए इस्तीफा देना पड़ा था। इसलिए भाजपा को दूसरों पर अंगुली उठाने के बदले खुद के अंदर झांकना चाहिए। सुरजेवाला ने कहा, भाजपा गुजरात में हार से डर रही है और इसलिए वह परेशान है और दूसरों पर ऐसे मनगढ़ंत आरोप लगा रही है। सच्चाई की जीत होगी और गुजरात में भाजपा की हार होगी।

ये है मामला, यूं मचा बवाल

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Ahmed Patel ISIS suspect row: Mukhtar Abbas Naqvi says Congress must come clean on Terrorists
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: congress with terrorists, ahmed patel isis suspect row, union minister, mukhtar abbas naqvi, congress leader, ahmed patel, isis suspects, ahmed patel hospital, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news
Khaskhabar.com Facebook Page:

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2023 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved