नई दिल्ली। असम-अरूणाचल के बीच धौला सदिया पुल के उद्घाटन से चीन की चिंता
बढ गई है। चीन ने सोमवार को भारत से कहा कि भारत को अरूणाचल प्रदेश में
सावधानी और संयम से काम लेना चाहिए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पीएम नरेन्द्र मोदी ने 26 मई को धौला-सादिया पुल का उद्घाटन किया था। चीन
के विदेश मंत्रालय ने कहा कि,"हमें उम्मीद है कि अरूणाचल प्रदेश में
इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण के बारे में भारत संयमित और संतुलित रवैया
अपनाएगा। चीन ने कहा कि विवादित इलाकों का संयुक्त नियंत्रण, शांति और
बॉर्डर इलाकों में सौहार्द के लिए जरूरी है दोनों देशों के बीच विवादित
मुद्दों को सुलझाया जाए।
चीनी भाषा में जारी एक बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि पूर्वी क्षेत्र
में भारत-चीन संबंधों के बारे में चीन का रवैया लगातार एक जैसा और स्पष्ट
रहा है।
बता दें,प्रधानमंत्री ने 26 मई को रणनीतिक महत्व के इस पुल को देश को
समर्पित किया था। ब्रह्मपुत्र नदी पर बने इस पुल की वजह से भारत का सभी
मौसम में अरूणाचल प्रदेश के अंदरूनी इलाकों से संपर्क हो गया है। इस पुल की
वजह से भारत अरूणाचल प्रदेश में चीन की सीमा पर भी जरूरत पडने पर रसद और
युद्ध सामग्री पहुंचा सकता है।
राहुल गांधी को 22 अप्रैल तक खाली करना होगा सरकारी आवास
खास खबर डॉट कॉम : टॉप हैडलाइंस
माफिया से नेता बने अतीक, भाई अशरफ व तीसरा आरोपी फरहान नैनी जेल में, उमेश पाल अपहरण कांड में कल कोर्ट में पेशी
Daily Horoscope