नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बुजुर्ग नेता लालकृष्ण आडवाणी ने पुलवामा आतंकी हमले को मानवता के विरुद्ध अपराध बताते हुए शुक्रवार को संपूर्ण राष्ट्र से इस कायराना हरकतों पर भारत की प्रतिक्रिया में सहयोग करने की अपील की। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 45 जवानों के शहीद होने के एक दिन बाद आडवाणी ने एक बयान में कहा, ‘‘पुलवामा में सीआरपीएफ दस्ते पर बर्बर आतंकी हमला भारत पर हमला है और यह मानवता के विरुद्ध अपराध है। मैं हिंसात्मक कृत्य को लेकर गुस्सा और शोक की इस घड़ी में अपने देशवासियों के साथ हूं और इस घटना की निंदा करता हूं।’’
उन्होंने कहा कि आतंकियों और उनके प्रायोजकों को मालूम होना चाहिए कि भारत कभी विभावित नहीं हो सकता है न ही उनके बुरे कारनामे से डरकर रुक सकता है।
सीआरपीएफ के शहीद जवानों के परिवारों के प्रति शोक-संवदेना जाहिर करते हुए आडवाणी ने कहा, ‘‘भारत सरकार जिस किसी भी तरीके से इस घटना पर प्रतिक्रिया देने का फैसला लेती है उसमें संपूर्ण राष्ट्र को दृढ़ता के साथ एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए।’’
(आईएएनएस)
अमृतपाल अब भी फरार, उसके चार साथियों पर लगा एनएसए
भारत में खालिस्तान समर्थकों के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक
पेपर खराब होने पर दिल्ली की दसवीं कक्षा की छात्रा ने गढ़ी छेड़ाछड़ की कहानी
Daily Horoscope